महिला ने मेट्रो ट्रैक पर की आत्महत्या करने की कोशिश, मेट्रो सेवाएं बाधित

By भाषा | Updated: September 9, 2019 11:52 IST2019-09-09T11:52:02+5:302019-09-09T11:52:02+5:30

मेट्रो में सुसाइड: एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं और महिला से बात करने की कोशिश भी की जा रही है।

Kolkata Metro Woman Attempts to Commit Suicide on Tracks, service delayed | महिला ने मेट्रो ट्रैक पर की आत्महत्या करने की कोशिश, मेट्रो सेवाएं बाधित

कोलकाता मेट्रो (फाइल फोटो)

Highlightsमेट्रो के एक अधिकारी ने कहा, घटना सुबह करीब सवा आठ बजे हुई है। दम दम और मैदान स्टेशनों के बीच दोनों ओर की ट्रेन सेवाएं सुबह आठ बजकर 36 मिनट तक निलंबित रहीं।

एक महिला के सोमवार सुबह चलती मेट्रो के सामने कूदने से नगर में मेट्रो की सेवाएं कुछ देर के लिए आंशिक रूप से बाधित हुईं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला को बचा लिया गया और उसे ‘कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ में भर्ती कराया गया है।

मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ घटना सुबह करीब सवा आठ बजे हुई जब कवि सुभाष जा रही एक मेट्रो ट्रेन वहां स्टेशन पर पहुंच ही रही थी। दम दम और मैदान स्टेशनों के बीच दोनों ओर की ट्रेन सेवाएं सुबह आठ बजकर 36 मिनट तक निलंबित रहीं। महिला को वहां से निकालने के बाद सेवाएं बहाल कर दी गयीं।’’

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं और महिला से बात करने की कोशिश भी की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ मेट्रो रेलवे अधिकारियों से सीसीटीवी फुटेज भी मांगी गई है।’’ 

Web Title: Kolkata Metro Woman Attempts to Commit Suicide on Tracks, service delayed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे