कोलकाता: जालसाजों ने 30 से ज्यादा बैंक ग्राहकों के खातों से निकाले लाखों रुपये

By भाषा | Published: December 3, 2019 07:49 AM2019-12-03T07:49:02+5:302019-12-03T07:50:36+5:30

पुलिस ने बताया कि अधिकांश शिकायतकर्ताओं ने कोलकाता के दक्षिणी हिस्से यादवपुर में सुकांता सेतु के आसपास के निजी या राष्ट्रीयकृत बैंकों के एटीएम इस्तेमाल किए थे।

Kolkata: Fraudsters withdraw lakhs of rupees from accounts of more than 30 bank customers | कोलकाता: जालसाजों ने 30 से ज्यादा बैंक ग्राहकों के खातों से निकाले लाखों रुपये

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Source: pixabay)

Highlightsकोलकाता शहर के यादवपुर इलाके में 30 से अधिक लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है कि पिछले तीन दिनों के दौरान उनके खातों से बड़ी रकम निकाली गई है। शनिवार को यादवपुर पुलिस थाने में नौ शिकायतें दर्ज की गईं। सोमवार तक शिकायतों की कुल संख्या 32 तक पहुंच गई।

कोलकाता शहर के यादवपुर इलाके में 30 से अधिक लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है कि पिछले तीन दिनों के दौरान उनके खातों से बड़ी रकम निकाली गई है।

पुलिस ने बताया कि अधिकांश शिकायतकर्ताओं ने कोलकाता के दक्षिणी हिस्से यादवपुर में सुकांता सेतु के आसपास के निजी या राष्ट्रीयकृत बैंकों के एटीएम इस्तेमाल किए थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि यह अपराध दिल्ली, गुड़गांव और नोएडा के एटीएम का इस्तेमाल कर किया गया है, हालांकि मूल मालिकों के पास उनके डेबिट कार्ड मौजूद थे।

यह एटीएम स्किमिंग (एटीएम में एक छोटा यंत्र लगाकर कार्ड की जानकारी चुराने) का मामला लगता है। उन्होंने कहा कि संभवत: जालसाजों ने ग्राहकों के पुराने डेटा का इस्तेमाल किया है।

शनिवार को यादवपुर पुलिस थाने में नौ शिकायतें दर्ज की गईं। सोमवार तक शिकायतों की कुल संख्या 32 तक पहुंच गई।

Web Title: Kolkata: Fraudsters withdraw lakhs of rupees from accounts of more than 30 bank customers

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे