Kolkata doctor rape-murder case: आरजी कर दुष्कर्म एवं हत्या मामले में टीएमसी विधायक सुदीप्तो रॉय से पूछताछ
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 12, 2024 17:53 IST2024-09-12T17:53:04+5:302024-09-12T17:53:51+5:30
Kolkata doctor rape-murder case: आरजी कर रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष रॉय ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के साथ सहयोग किया है।

file photo
Kolkata doctor rape-murder case: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने आरजी कर दुष्कर्म एवं हत्या मामले में बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुदीप्तो रॉय से पूछताछ की। सीबीआई अधिकारियों की एक टीम शुक्रवार दोपहर कोलकाता के उत्तरी छोर स्थित सिंथी इलाके में रॉय के आवास पर पहुंची और मामले की जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ की। श्रीरामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रॉय एक चिकित्सक भी हैं। आरजी कर रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष रॉय ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के साथ सहयोग किया है।
उन्होंने कहा, “सीबीआई के अधिकारी पिछले महीने आरजी कर अस्पताल में एक छात्र की मौत की जांच के संबंध में मुझसे पूछताछ करने आए थे। मैंने उनके साथ सहयोग किया।” अस्पताल में नौ अगस्त को एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु महिला का शव मिलने के बाद चिकित्सकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था।
इस मामले के सिलसिले में एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया है और कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई मामले की जांच कर रही है। सीबीआई ने पिछले सप्ताह आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष को संस्थान में कथित वित्तीय कदाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।