Kolkata Crpf Jawan: वर्दी को किया शर्मिंदा, दो बहनों संग की छेड़छाड़, गिरफ्तार
By धीरज मिश्रा | Updated: June 3, 2024 17:21 IST2024-06-03T17:16:26+5:302024-06-03T17:21:31+5:30
Kolkata Crpf Jawan: सीआरपीएफ के जवान ने महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाने की पूरी कोशिश की।

फाइल फोटो
Kolkata Crpf Jawan: रक्षक जब भक्षक बन जाए तो सुरक्षा की उम्मीद किससे करेंगे। यह लाइन सीआरपीएफ के उस जवान पर सटीक बैठती है जिसने वर्दी को शर्मसार किया है। सीआरपीएफ के इस जवान ने महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाने की पूरी कोशिश की। लेकिन, महिलाओं ने शौर मचाया और ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।
भक्षक जवान का यह मामला कोलकाता शहर के चितपुर इलाके से आई है। यहां पर दो महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोप में सोमवार को सीआरपीएफ के एक जवान को गिरफ्तार किया गया। सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बरुईपुर में चुनाव ड्यूटी से लौट रहा आरोपी जवान रविवार रात कोलकाता रेलवे स्टेशन पहुंचा।
जहां से उसे एक विशेष ट्रेन पकड़नी थी। सीआरपीएफ अधिकारी ने बताया कि रविवार रात को जवान कथित तौर पर स्टेशन के बगल में एक घर में घुस गया और अंदर सो रही दो बहनों से छेड़छाड़ की। मामले की जांच चल रही है, जांच में पता चलेगा कि इस तरह की घटनाओं को जवान ने क्या इससे पहले भी अंजाम दिया है।
अधिकारी ने बताया कि महिलाओं की चीखें सुनकर स्थानीय लोग दौड़े-दौड़े बचाने के लिए पहुंचे। इधर लोगों को आते देख सीआरपीएफ का जवान भागने लगा। लेकिन ग्रामीणों ने सीआरपीएफ जवान को पकड़ लिया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहां से हमें सूचना मिली। हमारे अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया। अधिकारी ने बताया कि दोनों बहनों ने चितपुर पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके आधार पर जवान को गिरफ्तार किया गया।
क्या कहते हैं आईजी
दो बहनों के साथ जवान की छेड़छाड़ करने वाली घटना पर सीआरपीएफ के पश्चिम बंगाल सेक्टर के आईजी बीरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि सीआरपीएफ ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है और अगर जवान दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई भी व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।