Kochi Rape Case: महिला अभिनेत्री ने विधायक और अभिनेता मुकेश के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए, वडक्कनचेरी-मरडु पुलिस में मामला दर्ज, अरेस्ट के बाद जमानत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 24, 2024 15:26 IST2024-09-24T15:25:29+5:302024-09-24T15:26:36+5:30
Kochi Rape Case: एक मामला वडक्कनचेरी पुलिस ने और दूसरा मामला मरडु पुलिस ने दर्ज किया है।

file photo
Kochi Rape Case: केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक और अभिनेता एम. मुकेश को एक महिला अभिनेत्री की शिकायत पर दर्ज बलात्कार के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मंगलवार को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। मुकेश के वकील ने पुष्टि की कि विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया, उनकी चिकित्सकीय जांच एवं पुंसत्व जांच (पोटेंसी टेस्ट) कराई गई और फिर उन्हें रिहा कर दिया गया क्योंकि इस महीने की शुरुआत में सत्र अदालत ने उन्हें अग्रिम जमानत दे दी थी।
इससे पहले मुकेश मंगलवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष पेश हुए थे। एसआईटी एक अभिनेत्री की शिकायत के आधार पर मुकेश के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रहा है। मुकेश सुबह पौने 10 बजे तटीय पुलिस मुख्यालय में एसआईटी के समक्ष पेश हुए और उनसे साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ की गई। मुकेश के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं।
एक मामला वडक्कनचेरी पुलिस ने और दूसरा मामला मरडु पुलिस ने दर्ज किया है। एर्नाकुलम जिला एवं सत्र अदालत ने पांच सितंबर को मुकेश को अग्रिम जमानत दे दी थी। महिला ने मुकेश के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। मुकेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।