खगड़ियाः मेला देख ऑटो से लौट रहा था परिवार, ट्रक ने मारी टक्कर, चार की मौत, सात बुरी तरह जख्मी

By एस पी सिन्हा | Published: October 16, 2021 03:02 PM2021-10-16T15:02:10+5:302021-10-16T15:03:25+5:30

बिहार में खगडिया जिले के महेशखूंट थाना इलाके का मामला है. मरने वालों में तीन लोग एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं.

Khagaria Family return auto see dugra puja fair truck collided four killed seven badly injured bihar patna | खगड़ियाः मेला देख ऑटो से लौट रहा था परिवार, ट्रक ने मारी टक्कर, चार की मौत, सात बुरी तरह जख्मी

घटना घटित होने के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार होने में कामयाब हो गया.

Highlightsघायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है.हालत नाजुक बताई जा रही है.टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

पटनाः बिहार में खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना इलाके में दुर्गा पूजा में मेले की खुशी एक परिवार के लिए मातम में तब्दील हो गई. मेला देखकर लौटने के क्रम में ट्रक और ऑटो की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. इस भीषण दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.

 

 

मरने वालों में तीन लोग एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना नेशनल हाइवे पर शुक्रवार देर रात घटी है. सज-धजकर घर से मेला देखने गये लोगों को यह आभास भी नहीं होगा कि काल ने उनके लिए अलग तैयारी कर रखी है और लहूलुहान हालत में उनका पार्थिव शरीर वापस लौटेगा. ऑटो पर सवार होकर मेला देखने गये लोगों को इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा कि त्योहार और मेले की खुशियां वापस उनके घर के चौखट तक नहीं पहुंच पाएगी.

महेशखूंट में दुर्गा मेला देखने के बाद पूरा परिवार ऑटो पर सवार होकर देर रात वापस लौट रहा था. सभी अपने गांव गोछारी जा रहे थे. रास्ते में ही सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ऑटो में सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

मृतकों की पहचान गोछारी गांव के रहने वाले मुकेश कुमार की पत्नी सुधा देवी (42), पंकज कुमार के बेटे अनिकेत कुमार (17) और गौतम कुमार के बेटे दर्शित कुमार (2) के रूप में की गई है. ये सभी स्व. सत्यनारायण चौरसिया के परिवार के हैं. वहीं इस घटना में सात अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं.

जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेजा. घायलों को भी सदर अस्पताल भेजा गया है. जहां इलाज चल रहा है. घटना घटित होने के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार होने में कामयाब हो गया.

Web Title: Khagaria Family return auto see dugra puja fair truck collided four killed seven badly injured bihar patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे