ड्राइवर ने ली झपकी, सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी तेज रफ्तार कार, हादसे में 3 लोगों की मौत

By एस पी सिन्हा | Published: October 1, 2022 02:29 PM2022-10-01T14:29:13+5:302022-10-01T14:30:15+5:30

पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार के अंदर से बाहर निकाला गया। मृतकों में तीनों की पहचान हो गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Khagaria driver took nap car fell into pit on side road speeding car 3 people died accident bihar police | ड्राइवर ने ली झपकी, सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी तेज रफ्तार कार, हादसे में 3 लोगों की मौत

थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Highlightsमहेशखूंट थाना इलाके में बेकाबू होकर सड़क किनारे बने पानी के गड्ढे में जा गिरी।किशनगंज में तैनात उद्योग विभाग के पदाधिकारी ओंकार भानु भी हैं, जो उद्योग विस्तार पदाधिकारी के पद पर थे। विभाग के ही स्टेनो विनोद कुमार शाह और जहानाबाद निवासी कार चालक रंजीत कुमार की मौत हुई है।

पटनाः बिहार के खगड़िया जिले में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी, इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। कार पटना से पूर्णिया की ओर जा रही थी, तभी महेशखूंट थाना इलाके में बेकाबू होकर सड़क किनारे बने पानी के गड्ढे में जा गिरी।

 

बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार के अंदर से बाहर निकाला गया। मृतकों में तीनों की पहचान हो गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में किशनगंज में तैनात उद्योग विभाग के पदाधिकारी ओंकार भानु भी हैं, जो उद्योग विस्तार पदाधिकारी के पद पर थे। उनके साथ विभाग के ही स्टेनो विनोद कुमार शाह और जहानाबाद निवासी कार चालक रंजीत कुमार की मौत हुई है। मृतक ओंकार भानु पूर्णिया जिले के मरंगा थानान्तर्गत लालगंज गांव निवासी थे।

जबकि पूर्णिया जिले के नेवालाल चौक निवासी विनोद कुमार साह शामिल है। कहा जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि एनएच 31 किनारे रेलिंग तोड़ते हुए उत्तर दिशा स्थित पानी भरे गढ्ढे में डूब गई। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पटना से एक बैठक में शामिल होने के बाद सभी वापस लौट रहे थे।

Web Title: Khagaria driver took nap car fell into pit on side road speeding car 3 people died accident bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे