युवक को बंधक बना भीड़ ने ली सेल्फी फिर पीट-पीटकर की हत्या, कसूर- सिर्फ मिटाई थी पेट की भूख

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 23, 2018 14:32 IST2018-02-23T14:20:30+5:302018-02-23T14:32:14+5:30

केरल मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

kerala tribal beaten by mob death for theft 1 kg rice, CM Pinarayi Vijayan condemned | युवक को बंधक बना भीड़ ने ली सेल्फी फिर पीट-पीटकर की हत्या, कसूर- सिर्फ मिटाई थी पेट की भूख

युवक को बंधक बना भीड़ ने ली सेल्फी फिर पीट-पीटकर की हत्या, कसूर- सिर्फ मिटाई थी पेट की भूख

तिरुवनंतपुरम, 23 फरवरी;  केरल के पलक्कड़ जिले में एक अदिवासी शख्स को बेहरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया है। आदिवासी युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि वह एक किलो चावल चुराने गया था। चावल चोरी करते वक्त कुछ लोगों ने देख लिया फिर भीड़ ने युवक को बंधक बनाकार पीटा और उसकी जान ले ली। सबसे हैरानी वाली बात तो यह है कि युवक को जब लोग पीट रहे थे तो उसे बचाने की बजाय लोग उसके साथ सेल्फी ले रहे थे। 

केरल पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की छान-बीन कर रहे हैं। एनडीटीवी के मुताबिक 27  वर्षीय मधु कडुकुमन्ना के आदिवासी क्षेत्र का रहने वाला था। पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली उसे फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन सरकारी ट्राइबल स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल जाते वक्त रास्ते में ही मधु कडुकुमन्ना की मौत हो गई। मौत पुलिस जीप में हुई थी। 

मधु कडुकुमन्ना की पिटाई वाली तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आई है। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है मौजूद लोग पीड़ित के साथ सेल्फी ले रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर गुरुवार 22 फरवरी को शाम 6.30 बजे उसे पुलिस को सौंपा। इससे पहले उसे डंडों से बहुत बेहरहमी से पीटा गया था।

इस मामले पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने फेसबुक पोस्ट लिखकर इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने लिखा, यह घटना बेहद निंदनीय है। मैंने राज्य पुलिस प्रमुख से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा है। यह हमारी सामाजिक और सांस्कृतिक प्रगृति पर काला निशान है। हम सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह की घटनाएं दुबारा न हों। 
 

Web Title: kerala tribal beaten by mob death for theft 1 kg rice, CM Pinarayi Vijayan condemned

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे