स्कूल बच्चों के लिए सुरक्षित स्थान हो, राहुल गांधी बोले- मिहिर अहमद की दुखद मौत दिल दहला देने वाली, ये जीवन नष्ट कर देती है...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 3, 2025 07:04 IST2025-02-03T07:03:46+5:302025-02-03T07:04:41+5:30

केरल के एक स्कूल में प्रताड़ना के कारण आत्महत्या करने वाले मिहिर अहमद की दुखद मौत दिल दहला देने वाली है।

kerala school safe place children Rahul gandhi said tragic loss of Mihir Ahammed death heartbreaking it destroys lives | स्कूल बच्चों के लिए सुरक्षित स्थान हो, राहुल गांधी बोले- मिहिर अहमद की दुखद मौत दिल दहला देने वाली, ये जीवन नष्ट कर देती है...

file photo

Highlightsकार्रवाई करने में विफल रहने वाले उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।प्रताड़ना नुकसानदेह है; यह जीवन को नष्ट कर देती है।दया, प्रेम, सहानुभूति और बोलने के साहस की सीख देनी चाहिए।

नई दिल्लीः लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि केरल के एक स्कूल में परेशान किये जाने के कारण एक छात्र के कथित तौर पर आत्महत्या कर लेने की दुखद घटना दिल दहला देने वाली है। उन्होंने कहा कि इसके लिए (प्रताड़ित करने वालों और कार्रवाई करने में विफल रहने वालों) जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने शुक्रवार को सामान्य शिक्षा निदेशक (डीजीई) को 15 जनवरी को छात्र की कथित आत्महत्या के मामले में व्यापक जांच करने का निर्देश दिया, जिसके बारे में उसके परिवार का दावा है कि कोच्चि के निकट उसके स्कूल में रैगिंग के कारण छात्र ने जान दे दी। गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘केरल के एक स्कूल में प्रताड़ना के कारण आत्महत्या करने वाले मिहिर अहमद की दुखद मौत दिल दहला देने वाली है।

उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘किसी भी बच्चे को उस सब का सामना नहीं करना चाहिए जो मिहिर ने झेला। स्कूलों को बच्चों के लिए सुरक्षित स्थान होना चाहिए, फिर भी उसे लगातार यातनाएं सहनी पड़ीं। जो लोग इसके लिए जिम्मेदार है प्रताड़ित करने वाले और कार्रवाई करने में विफल रहने वाले उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।’’

गांधी ने कहा, ‘‘प्रताड़ना नुकसानदेह है; यह जीवन को नष्ट कर देती है। माता-पिता को दया, प्रेम, सहानुभूति और बोलने के साहस की सीख देनी चाहिए। अगर आपका बच्चा कहता है कि उसे धमकाया जा रहा है, तो उस पर विश्वास करें और अगर वह खुद धमका रहा है, तो हस्तक्षेप करें।’’

Web Title: kerala school safe place children Rahul gandhi said tragic loss of Mihir Ahammed death heartbreaking it destroys lives

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे