कोच्चि: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सोना तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार (11 जुलाई) को बेंगलुरु से संदीप नायर और स्वप्ना सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजनयिक के सामान के जरिए 30 किलोग्राम सोने की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दो अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर मामले के बाद से ही लापता थे। वहीं एक अन्य आरोपी सरिथ को पहले ही सीमा शुल्क (निवारक) विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि तिरुवंतपुरम से स्वप्ना, सारिथ और संदीप नायर और एर्णाकुलम के फाजिल फरीद का नाम तस्करी मामले में आरोपियों के रूप में है।
एनआईए समेत केन्द्रीय एजेंसियों और सीमा-शुल्क विभाग ने केरल उच्च न्यायालय में उसकी (स्वप्ना) अग्रिम जमानत याचिका विरोध किया था