कौशांबीः मोबाइल चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट, करंट का झटका लगने से गिरा, अस्पताल ले जा रहे थे, रास्ते में दम तोड़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 18, 2023 10:43 IST2023-06-18T10:37:41+5:302023-06-18T10:43:08+5:30

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि मंझनपुर थाना क्षेत्र के बिछौरा गांव निवासी सुनील कुमार पटेल (25) कोखराज थाना क्षेत्र के रामपुर सुहेला गांव स्थित अपनी ननिहाल में रहता था।

Kaushambi Short circuit charging mobile fell due electric shock being taken to hospital, died on way | कौशांबीः मोबाइल चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट, करंट का झटका लगने से गिरा, अस्पताल ले जा रहे थे, रास्ते में दम तोड़ा

पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Highlightsपुलिस ने यह जानकारी दी। सुनील करंट का झटका लगने से गिर गया।पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कौशांबीः कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में मोबाइल चार्ज करते समय एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि मंझनपुर थाना क्षेत्र के बिछौरा गांव निवासी सुनील कुमार पटेल (25) कोखराज थाना क्षेत्र के रामपुर सुहेला गांव स्थित अपनी ननिहाल में रहता था।

उन्होंने बताया कि आज दोपहर मोबाइल चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण सुनील करंट का झटका लगने से गिर गया जिसके बाद परिजन उसे इलाज हेतु अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कंटेनर ट्रक और टैंकर के आपस में टकरा जाने से चालक समेत दो जिंदा जले

अयोध्या जिले के पटरंगा थानाक्षेत्र में शनिवार को लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर राजमार्ग पर एक कंटेनर ट्रक और टैंकर के आपस में टकरा जाने और उनमें आग लग जाने से चालक समेत दो लोग जिंदा जल गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सतेन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीमऊ चौराहे के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार तड़के यह बड़ा हादसा हो गया।

तिवारी ने टैंकर चालक और हेल्पर की मौत की पुष्टि की है, हालांकि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Web Title: Kaushambi Short circuit charging mobile fell due electric shock being taken to hospital, died on way

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे