कठुआ घटना पर टिप्पणी को लेकर पूर्व बैंक कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: April 14, 2018 09:44 PM2018-04-14T21:44:40+5:302018-04-14T21:56:11+5:30

कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा में सहायक प्रबंधक के तौर पर काम करने वाले नंदकुमार ने बच्ची की हत्या को उचित ठहराते हुए कहा था कि वह बड़ी होकर आतंकवादी बन जाती।

Kathua rape case: Case against former bank employee for insensitive remarks on Kathua rape, murder | कठुआ घटना पर टिप्पणी को लेकर पूर्व बैंक कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज

कठुआ घटना पर टिप्पणी को लेकर पूर्व बैंक कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज

कोच्चि, 14 अप्रैल: कठुआ में आठ वर्षीय एक बच्ची से 'सामूहिक बलात्कार और हत्या' की घटना को कथित तौर पर उचित ठहराने को लेकर एक बैंक के एक पूर्व कर्मचारी के खिलाफ आज मामला दर्ज किया गया। 

पुलिस ने बताया कि विष्णु नंदकुमार पर आईपीसी की धारा 153 ए ( धर्म , नस्ल , जन्मस्थान , आवास , भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच रंजिश फैलाने ) के तहत मामला दर्ज किया गया। मृतक बच्ची के बारे में फेसबुक पर कथित टिप्पणी करने को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश देखा गया। 

पानागढ़ थाने में एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि विभिन्न लोगों और समूहों से मिली शिकायत के आधार पर नंदकुमार के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी है। कोटक महिंद्रा बैंक ने खराब कामकाज को लेकर 11 अप्रैल को नंदकुमार को हटा दिया था । बैंक ने अपने पूर्व कर्मचारी की कथित टिप्पणी की कल निंदा की थी । 

कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा में सहायक प्रबंधक के तौर पर काम करने वाले नंदकुमार ने बच्ची की हत्या को उचित ठहराते हुए कहा था कि वह बड़ी होकर आतंकवादी बन जाती। उसने मलयालम में कथित तौर पर लिखा था , ‘‘ बेहतर है कि उसे अभी मार दिया गया । नहीं तो कल जाकर वह भारत के खिलाफ एक मानव बम बन जाती। ’’ 

Web Title: Kathua rape case: Case against former bank employee for insensitive remarks on Kathua rape, murder

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे