दिल्ली के ओखला मंडी इलाके में सोमवार (पाँच फरवरी) तड़के हुए एनकाउंटर में 70 हजार के इनामी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शातिर शार्प शूटर तनवीर उर्फ मुन्नवर को गिरफ्तार किया। तनवीर छैनू गैंग का शार्प शूटर है। पुलिस की गिरफ्त में आया मुनव्वर उर्फ तनवीर कासगंज का रहने वाला है। पुलिस कासगंज हिंसा मामले में भी तनवीर से पूछताछ करेगी।
सोमवार सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि मुन्नवर उर्फ तनवीर एक स्विफ्ट कार में ओखला इलाके में आएगा। पुलिस ने यहां इसकी घेराबंदी की और उसके रोकने की कोशिश की इसने पुलिस की बैरिकेटिंग को जबरदस्त टक्कर मारी और पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।
कासगंज में 26 जनवरी को दो गुटों के बीच तिरंगा यात्रा के दौरान मारपीट हो गयी थी। दो समुदायों के युवकों ने एक दूसरे से मारपीट की। हिंसा में एक युवक चंदन गुप्ता की मौत हो गयी। नासिर नामक युवक हिंसा में गंभीर रूप से घायल हो गया था।