कासगंज सामूहिक दुष्कर्म केसः मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी योगेश अरेस्ट?, तमंचा, दो कारतूस और दो खोखे, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और पीड़िता से लूटी गई कान की बालियां बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 19, 2025 11:41 IST2025-04-19T11:40:35+5:302025-04-19T11:41:48+5:30

Kasganj gang rape case: अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती के अनुसार, शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे ततारपुर मार्ग पर मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध आता दिखा जिसे रुकने का इशारा किया, लेकिन रुकने के बजाय उसने अपना वाहन विपरीत दिशा में भगा दी और पुलिस टीम पर गोली चला दी।

Kasganj gang rape case Main accused Yogesh arrested encounter pistol 2 cartridges 2 shells, motorcycle number plate earrings looted victim recovered | कासगंज सामूहिक दुष्कर्म केसः मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी योगेश अरेस्ट?, तमंचा, दो कारतूस और दो खोखे, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और पीड़िता से लूटी गई कान की बालियां बरामद

file photo

Highlightsपुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।मोटरसाइकिल और पीड़िता से लूटी गई कान की बालियां बरामद की हैं।अब तक इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Kasganj gang rape case: कासगंज पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गए जिसकी पहचान योगेश उर्फ ​​ब्लॉक प्रमुख के रूप में हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती के अनुसार, शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे ततारपुर मार्ग पर मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध आता दिखा जिसे रुकने का इशारा किया, लेकिन रुकने के बजाय उसने अपना वाहन विपरीत दिशा में भगा दी और पुलिस टीम पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।

मुठभेड़ को कासगंज के कोतवाली थाना पुलिस, विशेष अभियान समूह (एसओजी) और ‘सर्विलांस सेल’ की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, दो कारतूस और दो खोखे, बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल और पीड़िता से लूटी गई कान की बालियां बरामद की हैं।

घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। नाबालिग पीड़िता 10 अप्रैल को अपने 17 वर्षीय मंगेतर के साथ राशन कार्ड बनवाने गई थी। जिला आपूर्ति अधिकारी (डीएसओ) के कार्यालय से लौटने के बाद वे एक नहर के पास बैठ गए तभी करीब 10 लोग आए और कथित तौर पर उन्हें झाड़ियों में ले गए। शिकायत के अनुसार, तीन लोगों ने कथित तौर पर पीड़िता से दुष्कर्म किया, जबकि अन्य ने उसकी सोने की बालियां और 5,000 रुपये छीन लिए। उन्होंने यूपीआई के जरिए उसके मंगेतर के फोन से पांच हजार रुपये भी निकाल लिये।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद गो तस्कर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर जिले के खतौली क्षेत्र में पुलिस ने मठभेड़ के बाद एक संदिग्ध गो तस्कर को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि एक कंटेनर ट्रक भी जब्त किया गया है जिसमें दो जीवित गाय और नौ मृत मवेशी बरामद हुए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी (जानसठ) यतेंद्र सिंह नागर ने बताया कि ट्रक के सह-चालक इमरान ने पुलिस पर गोलियां चला दी।

जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि पुलिस की गोली से वह घायल हो गया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इमरान और अन्य के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और उत्तर प्रदेश गो वध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

Web Title: Kasganj gang rape case Main accused Yogesh arrested encounter pistol 2 cartridges 2 shells, motorcycle number plate earrings looted victim recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे