कर्नाटक में आया हत्या का सनसनीखेज मामला, क्षत-विक्षत हालत में नाले से मिला शव, जांच जारी

By अंजली चौहान | Updated: February 24, 2023 12:33 IST2023-02-24T12:15:46+5:302023-02-24T12:33:48+5:30

पुलिस का कहना है कि शरीर के अंग अलग-अलग स्थानों से मिले हैं, जिसमें शिवरा, होदाघट्टा, मद्दुर तालुक और दानायकपुरा में गुलूर इलाके शामिल हैं।

Karnataka Mandya mutilated body found in drain investigation underway | कर्नाटक में आया हत्या का सनसनीखेज मामला, क्षत-विक्षत हालत में नाले से मिला शव, जांच जारी

फाइल फोटो

Highlightsकर्नाटक के मांड्या में हत्या का सनसनीखेज मामला आया सामने क्षत विक्षत हालत में मिला व्यक्ति का शव फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है, जांच जारी है

मांड्या:कर्नाटक में हत्या के एक चौंकाने वाले मामले ने लोगों के बीच दहशत पैदा कर दी है। पुलिस का कहना है कि गुरुवार को  मांड्या के एक नाले के आस-पास किसी व्यक्ति के कटे हुए शव मिले हैं। शरीर के कटे हुए अंगों की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और फौरन घटनास्थल पर पहुंची।

बताया जा रहा है कि मांड्या के केरोगोडु गांव में स्थानीय लोगों द्वारा शरीर के कटे हुए अंग के हिस्से नाले के आस-पास देखे गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से व्यक्ति के सिर, पैर, हाथ और शरीर के निचले हिस्से को प्राप्त किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शरीर के बाकी बचे हिस्सों की तलाश कर रही है। 

पुलिस का कहना है कि शरीर के अंग अलग-अलग स्थानों से मिले हैं, जिसमें शिवरा, होदाघट्टा, मद्दुर तालुक और दानायकपुरा में गुलूर इलाके शामिल हैं। यहां नहर में से शरीर के कटे अंग बरामद हुए हैं। पुलिस को शव के अंगों पर टैटू मिला है। वहीं, पुलिस ने तमाम सबूतों को लेकर आगे की जांच में जुटी है और कई अन्य सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है। 

Web Title: Karnataka Mandya mutilated body found in drain investigation underway

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे