कर्नाटक: महिला लेक्चरर को पिछले 10 दिन में आए 800 अश्लील कॉल, सार्वजनिक शौचालयों पर स्टाफ मेंबर ने लेडी की साझा की थी नीजी जानकारी

By आजाद खान | Updated: April 21, 2022 15:42 IST2022-04-21T15:38:17+5:302022-04-21T15:42:25+5:30

कर्नाटक के कई मुख्य शहरों में आरोपियों ने महिला के नंबर और ईमेल आईडी को पोस्टर के रुप में चिपकाया था।

Karnataka lecturer received 800 lewd calls after ex-colleagues put her phone number email id on public toilets walls Bantwal | कर्नाटक: महिला लेक्चरर को पिछले 10 दिन में आए 800 अश्लील कॉल, सार्वजनिक शौचालयों पर स्टाफ मेंबर ने लेडी की साझा की थी नीजी जानकारी

कर्नाटक: महिला लेक्चरर को पिछले 10 दिन में आए 800 अश्लील कॉल, सार्वजनिक शौचालयों पर स्टाफ मेंबर ने लेडी की साझा की थी नीजी जानकारी

Highlightsकर्नाटक में एक महिला लेक्चरर को कॉल कर अश्लील डिमांड करने का मामला सामने आया है। महिला के उसके ही साथ काम करने वाले साथी ने यह अश्लील मैसेज लिखे और दूसरों से भेजवाया है। उसने बताया कि उसे पिछले 10 दिन में 800 ऐसे कॉल आए हैं।

बैंगलूरू: कर्नाटक के बंतवाल में एक महिला लेक्चरर को 800 कॉल कर फोन पर अश्लील बाते कहने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बंतवाल के एक निजी कॉलेज में बतौर लेक्चरर चार साल पहले महिला पढ़ाती थी। कॉलेज प्रशासन से किसी बात पर अनबन होने पर महिला ने वहां पढ़ाना छोड़ दिया था। अब चार साल बाद यह आरोप लग रहा है कि महिला को उसी कॉलेज के स्टाफ सदस्य द्वारा पोस्टकार्ड पर अश्लील मैसेज लिखे गए और पीड़िता के रिश्तेदारों और अन्य लेक्चररों को भेजा गया था। आरोपियों ने महिला लेक्चरर के फोन नंबर और ईमेल आईडी को इलाके के सार्वजनिक शौचालयों में भी चिपकाया था। शिकायत के बाद मामले की पुलिस ने जांच की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, महिला लेक्चरर करीब चार साल पहले बंटवाल कॉलेज में बतौर लेक्चरर काम करती थी। किसी बात पर कॉलेज से मतभेद होने के कारण महिला ने वहां पढ़ाना छोड़ दिया था। 
अब चार साल बितने के बाद महिला को पिछले साल दिसंबर से कॉल आने शुरू हो गए थे जिसमें कॉल करने वाले महिला के बारे अश्लील बाते कह रहे थे। महिला को उसके रिश्तेदारों और अन्य लेक्चरर के यहां से कॉल आने शुरू हो गए थे जिन्हें आरोपियों ने महिला के बारे पहले पोस्टकार्ड और फिर अंतर्देशीय पत्र लिख कर उसके बारे में अश्लील बाते फैलाई थी। आरोपी यही नहीं रुके, उन लोगों ने महिला के फोन नंबर और ईमेल आईडी को भी के सार्वजनिक शौचालयों में आम कर दिया था। इससे महिला को बहुत परेशानी होती थी जिससे वह तनाव में चली गई थी। 

10 दिन में 800 आए थे महिला को कॉल

महिला ने बताया कि उसके पास पिछले 10 दिन में 800 कॉल आए थे और उससे अश्लील डिमांड कर रहे थे। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारी हो सकती है। आरोपियों की पहचान निजी कॉलेज के 44 साल के संवाददाता प्रकाश शेनॉय, अर्थशास्त्र के लेक्चरर प्रदीप पुजारी और 32 वर्षीय थरनाथ बीएस शेट्टी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने सुलिया, संपाजे, सुब्रमण्य, मदिकेरी, मैसूर, चिक्कमगलुरु, मुदिगेरे, बालेहोन्नूर, एनआर पुरा, शिवमोगा और अन्य स्थानों पर महिला के नंबर और ईमेल आईडी को पोस्टर के रुप में चिपकाया था। 

मामले में पुलिस को आरोपियों के पास से कुछ अश्लील पोस्टर और सार्वजनिक शौचालयों के सीसीटीवी फुटेज से यह पता चला है कि आरोपियों ने ही यह काम किया है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि आरोपियों ने यह काम क्यों किया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में अभी भी जुटी है। 

Web Title: Karnataka lecturer received 800 lewd calls after ex-colleagues put her phone number email id on public toilets walls Bantwal

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे