कानपुर: जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं सुरेंद्र सिंह, 1 हफ्ते से गूगल पर सर्च कर रहे थे आत्महत्या के तरीके

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 7, 2018 09:01 AM2018-09-07T09:01:25+5:302018-09-07T10:02:38+5:30

kanpur city SP Surendra Singh Health Updates:सुरेंद्र सिंह ने पारिवारिक कहल के चलते आत्महत्या की कोशिश की है। ऐसे में अब खबरों की मानें तो बीते 1 हफ्ते से वह गूगल पर आत्महत्या के तरीकों को सर्च कर रहे थे।

kanpur city sp surendra singh is still critical he commit suicide after consuming poison | कानपुर: जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं सुरेंद्र सिंह, 1 हफ्ते से गूगल पर सर्च कर रहे थे आत्महत्या के तरीके

कानपुर: जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं सुरेंद्र सिंह, 1 हफ्ते से गूगल पर सर्च कर रहे थे आत्महत्या के तरीके

उत्तर प्रदेश के कानपुर के एसपी सिटी सुरेंद्र सिंह ने पारिवारिक कहल के चलते बुधवार को जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया था। एसपी सुरेंद्र कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद से उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। खबरों की मानें तो डॉक्टरों के अभी भी उनकी स्थिति गंभीर बताई है। एसपी के दिल, फेफड़े और गुर्दे को बचाने की कोशिश की जा रही है। 

अस्पताल प्रशासन की मानें तो स्थिति को सुधरने में कम से कम 7 दिन का वक्त लग सकता है। सुरेंद्र सिंह को बचाने के लिए डॉक्टर हर तरह का जोर लगा रहे हैं। एसपी के इलाज के लिए मुंबई से डॉक्टरों की टीम पहुंची है। वहीं, डॉक्टरों की मानें तो सुरेंद्र की स्थिति में धीरे धीरे सुधार हो रहा है।  

गूगल पर सर्च किए मरने के तरीके

जैसा कि सभी को पता है सुरेंद्र सिंह ने पारिवारिक कहल के चलते आत्महत्या की कोशिश की है। ऐसे में अब खबरों की मानें तो बीते 1 हफ्ते से वह गूगल पर आत्महत्या के तरीकों को सर्च कर रहे थे। सुरेंद्र ने कई तरह से आत्महत्या के तरीके सर्च किए जिसमें उन्होंने ब्लेड से नस काटने और जहर खाकर जान देने पर फोकस किया। ज्यादा दर्द न हो और किसी को पता नहीं चले इसलिए अंत में जहर खाकर जान देने का निर्णय लिया। 

जांच से साफ हुआ है कि उन्होंने गूगल पर अंग्रेजी में तरीके सर्च किए थे। उन्होंने कई तरीकों के बारे में गूगल पर पढ़ा और वीडियो देखा।इसके बाद ब्लेड से शरीर की नस काटकर और जहर खाकर आत्महत्या के तरीके को चुना। अब खबरों की मानें तो एक सितंबर को सुरेंद्र सिंह ने अधीनस्थ कर्मचारी से घर में चूहे और सांप होने की बात कहकर सल्फास मंगाकर रख ली थी। चार सितंबर को पत्नी से विवाद के बाद सल्फास खा लिया था। 

मिला था सुसाइड नोट

जिसके बाद टीम ने एसपी सिटी सुरेंद्र सिंह के बेडरूम में पड़ी उल्टी के सैंपल लिए, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा है। कुछ साक्ष्य जुटाने के बाद टीम ने एसपी के बेडरूम को सील कर दिया है। साथ ही उनको वहां से एक खत में प्राप्त हुआ है। फोरेंसिक टीम को घर से कागज के टुकड़े बरामद हुए। इससे जोड़कर देखा गया तो सुसाइड नोट निकला। खबर के अनुसार खत में लिखा है कि मेरे जहर खाने के पीछे किसी का दोष नही है। रोज-रोज के छोटी-छोटी बातों को लेकर घरेलू झगड़ों से परेशान होकर यह कदम उठा रहा हूं। सात लाइन के लिखे पत्र में लिखा है कि रवीना आई लव यू । खत को हांलाकि कि सार्वजनिक नहीं किया गया है। लेकिन इससे इतना तो साफ हो गया है कि सुसाइड के पीछे पारिवारिक कहल है।
 

English summary :
kanpur City SP Surendra Singh Health Updates:Uttar Pradesh's Superintendent of Police Surendra Singh had attempted suicide by poisoning on Wednesday due to family feud. SP Surendra Kumar was admitted to the hospital. Since then there is no improvement in their condition.


Web Title: kanpur city sp surendra singh is still critical he commit suicide after consuming poison

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे