Kannauj-Sonbhadra Bus: कन्नौज-सोनभद्र में बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 1 की मौत और 81 घायल, दोनों बस में 145 लोग सवार थे...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 21, 2024 11:27 IST2024-09-21T11:26:34+5:302024-09-21T11:27:45+5:30

Kannauj-Sonbhadra Bus: सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज थाना अंतर्गत मार्कुण्डी घाटी में शुक्रवार शाम तेज रफ्तार निजी बस के पलट जाने से 43 यात्री घायल हो गये और एक की मौत हो गयी।

Kannauj-Sonbhadra Bus collided divider overturned 1 dead81 injured, 145 people were traveling in both buses | Kannauj-Sonbhadra Bus: कन्नौज-सोनभद्र में बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 1 की मौत और 81 घायल, दोनों बस में 145 लोग सवार थे...

file photo

HighlightsKannauj-Sonbhadra Bus: स्लीपर बस गोंडा से दिल्ली जा रही थी और बस में 80 यात्री सवार थे।Kannauj-Sonbhadra Bus: तिर्वा के भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।Kannauj-Sonbhadra Bus: पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Kannauj-Sonbhadra Bus: उत्तर प्रदेश के कन्नौज-सोनभद्र में बड़ा हादसा हो गया। बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई और इस हादसे में 1 की मौत और 81 घायल हो गए। दोनों बस में 145 लोग सवार थे। उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिर्वा थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार देर रात एक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिससे बस में सवार 38 यात्री घायल हो गए। तिर्वा की क्षेत्राधिकारी डॉ प्रियंका बाजपेई ने बताया कि घटना देर रात करीब 12 बजकर 15 मिनट पर हुई। उन्होंने बताया कि एक स्लीपर बस गोंडा से दिल्ली जा रही थी और बस में 80 यात्री सवार थे।

दुर्घटना में 38 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें तिर्वा के भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है,घायलों में तीन की हालत गंभीर है। सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज थाना अंतर्गत मार्कुण्डी घाटी में शुक्रवार शाम तेज रफ्तार निजी बस के पलट जाने से 43 यात्री घायल हो गये और एक की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने बताया कि यह बस छत्तीसगढ़ से बिहार के गया जा रही थी। एएसपी ने बताया कि गति अधिक होने के कारण मार्कुण्डी घाटी में चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। उन्होंने बताया कि बस में सवार 65 यात्रियों में से 44 लोगों को चोटें आयी हैं।

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी पुलिस बल समेत घटना स्थल पर पहुंच गए और दुर्घटना में घायल 25 यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इन यात्रियों को इलाज की जरूरत थी। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीतरा साहू (60) की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले का रहने वाला था।

Web Title: Kannauj-Sonbhadra Bus collided divider overturned 1 dead81 injured, 145 people were traveling in both buses

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे