Kannada Actor Ranya Rao: बॉडी में टेप बांधकर लाती थी सोना, 14.2 किग्रा जब्त?, आईपीएस पिता रामचंद्र राव बोले- 4 माह पहले हुई थी शादी, हमें कोई लेना-देना नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 5, 2025 21:31 IST2025-03-05T21:13:17+5:302025-03-05T21:31:43+5:30

Kannada Actor Ranya Rao: पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री रान्या राव भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं।

Kannada Actor Ranya Rao used bring gold tied tape her body 14-2 kg seized get Rs 1300000 in every trip Father said got married 4 months ago nothing to do with it | Kannada Actor Ranya Rao: बॉडी में टेप बांधकर लाती थी सोना, 14.2 किग्रा जब्त?, आईपीएस पिता रामचंद्र राव बोले- 4 माह पहले हुई थी शादी, हमें कोई लेना-देना नहीं

Kannada Actor Ranya Rao

HighlightsKannada Actor Ranya Rao: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बुधवार को यह जानकारी दी। Kannada Actor Ranya Rao: अनुमानित मूल्य 12.56 करोड़ रुपये है। Kannada Actor Ranya Rao: हर ट्रिप के लिए 1300000 रुपये मिलते थे। 

Kannada Actor Ranya Rao:कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के पास से 14.2 किलोग्राम सोने की छड़ें जब्त की गई हैं, जिनका अनुमानित मूल्य 12.56 करोड़ रुपये है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बुधवार को यह जानकारी दी। अभिनेत्री बॉडी में टेप बांधकर लाती थी और हर ट्रिप के लिए 1300000 रुपये मिलते थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री रान्या राव भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं।

उन्होंने बताया कि रामचंद्र राव वर्तमान में ‘कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड’ के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के पद पर हैं। मामले में, कुल 17.29 करोड़ रुपये मूल्य की सामग्री जब्त की गई, जिसमें 4.73 करोड़ रुपये मूल्य की अन्य चीजें भी शामिल हैं।

डीआरआई अधिकारियों के अनुसार, 14.2 किग्रा सोने की यह खेप हाल के दिनों में बेंगलुरु हवाई अड्डे पर हुई सबसे बड़ी जब्तियों में से एक है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि डीआरआई ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर एक यात्री के पास से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की विदेशी छड़ें जब्त कीं।

बयान में कहा गया है, "खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई अधिकारियों ने 33 वर्षीय एक भारतीय महिला यात्री को रोका, जो तीन मार्च को एमीरेट्स (एयरलाइंस) की एक उड़ान से दुबई से बेंगलुरु पहुंची थी। जांच करने पर, उनके पास 14.2 किलोग्राम वजन की सोने की छड़ें पाई गईं, जिन्हें छिपा कर रखा हुआ था।"

राजस्व खुफिया निदेशालय, वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आता है। मंत्रालय के अनुसार, सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई। बयान में कहा गया है, "इस कार्रवाई के बाद, डीआरआई अधिकारियों ने बेंगलुरु के लावेल रोड स्थित उसके (कन्नड अभिनेत्री के) आवास में तलाशी ली, जहां वह अपने पति के साथ रहती हैं।

तलाशी में 2.06 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद जब्त किये गए।" मंत्रालय ने कहा कि महिला यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के संबद्ध प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बीच कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि वह कन्नड़ अभिनेत्री द्वारा सोने की तस्करी के मामले पर टिप्पणी नहीं कर सकते, जब तक कि राजस्व खुफिया निदेशालय जांच पूरी नहीं कर लेता। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "जांच जारी है।

डीआरआई मामले को देख रहा है और जब तक वे पूरी जानकारी नहीं देते, मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। पहले उन्हें अपनी जांच पूरी कर लेने दीजिए। मैंने अपने विभाग से इसकी जांच करने को कहा है और वे कुछ जानकारी जुटाएंगे।" वहीं, अभिनेत्री के सौतेले पिता राव ने संवाददाताओं से कहा कि कानून अपना काम करेगा।

उनके अनुसार, रान्या की शादी महज चार महीने पहले हुई थी और तब से वह उनसे मिलने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि उन्हें रान्या और उनके पति के कारोबारी लेन-देन के बारे में कोई जानकारी नहीं है तथा इस खबर से उन्हें बहुत बड़ा सदमा लगा है और निराशा हुई। 

Web Title: Kannada Actor Ranya Rao used bring gold tied tape her body 14-2 kg seized get Rs 1300000 in every trip Father said got married 4 months ago nothing to do with it

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे