शुजात बुखारी हत्याकांड: पुलिस ने जारी की चौथे संदिग्ध की तस्वीर, तीन अन्य संदिग्ध सीसीटीवी में हुए थे कैद

By पल्लवी कुमारी | Published: June 15, 2018 06:02 PM2018-06-15T18:02:22+5:302018-06-15T18:05:23+5:30

श्रीनगर में राइजिंग कश्‍मीर के एडीटर शुजात बुखारी की हत्‍या 14 जून को चार आतंकियों ने मिलकर कर दी थी।

Journalist Shujaat Bukhari's Murder case J&k Cops Release Photo Of 4th Suspect | शुजात बुखारी हत्याकांड: पुलिस ने जारी की चौथे संदिग्ध की तस्वीर, तीन अन्य संदिग्ध सीसीटीवी में हुए थे कैद

शुजात बुखारी हत्याकांड: पुलिस ने जारी की चौथे संदिग्ध की तस्वीर, तीन अन्य संदिग्ध सीसीटीवी में हुए थे कैद

श्रीनगर, 15 जून:  श्रीनगर में राइजिंग कश्‍मीर के एडीटर शुजात बुखारी की हत्‍या 14 जून को चार आतंकियों ने मिलकर कर दी थी। जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने उनकी हत्‍या करने वाले तीन आतंकियों की फोटोग्राफ्स पहले ही जारी कर दी है। वहीं अब चौथे आतंकी की तस्वीर पुलिस ने जारी की है। उसने सफेद शर्ट पहली है और दाढ़ी रखी हुई है।  आतंकवादियों ने उन्हें 15 बार गोली मार दी थी।

पुलिस इन आतंकियों की तस्‍वीर सीसीटीवी के फूटेज से निकाल कर जारी की है। पुलिस ने स्‍थानीय लोगों से मदद मांगी है कि वे बुखारी की हत्‍या करने वाले आतंकियों की तलाश में उसकी मदद करें। बुखारी अपने ऑफिस से निकलकर इफ्तार की पार्टी के लिए जा रहे थे तभी बीच रास्ते में उनकी हत्‍या कर दी गई। उनके साथ उनके दो बॉडीगार्ड्स और उनके सेक्रेटरी को भी गोली मारी गई है।

 49 वर्षीय बुखारी राइजिंग कश्‍मीर के एडीटर के अलावा जम्‍मू कश्‍मीर सरकार में मंत्री बशारत बुखारी के भाई भी थे। आतंकियों ने उन्‍हें कई गोलियां मारी थीं। उनका ऑफिस श्रीनगर में लाल चौक के करीब प्रेस एवेन्‍यू में था। जम्‍मू कश्‍मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुखारी की हत्‍या की कड़ी निंदा की थी। 



शुजात बुखारी मारे जाने से महज कुछ घंटे पहले भी  ट्विटर पर तब अपने काम का जबर्दस्त बचाव किया जब दिल्ली के कुछ पत्रकारों ने उन पर कश्मीर को लेकर 'पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग' करने आरोप लगाया। न्होंने घाटी में कथित मानवाधिकार उल्लंघन पर संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट भी पोस्ट की थी। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें। 

Web Title: Journalist Shujaat Bukhari's Murder case J&k Cops Release Photo Of 4th Suspect

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे