रात को शौच के लिए निकली नाबालिग लड़की का चार युवकों ने किया अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म, परिजनों को जातिसूचक गालियां दी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 11, 2021 18:09 IST2021-02-11T18:08:17+5:302021-02-11T18:09:58+5:30
हरियाणा के जींद जिले के सदर थाना इलाके के एक गांव में 16 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया गया। पीड़ित लड़की (16) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत तीन फरवरी की देर रात वह गली में शौच के लिए निकली थी।

पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवा कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जींदः हरियाणा के जींद जिले के सदर थाना इलाके के एक गांव में रात को शौच के लिए गली में निकली नाबालिग लड़की का चार युवकों ने अपहरण कर लिया और एक मकान में ले जाकर उसके साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पीड़ित लड़की की शिकायत के आधार पर महिला थाना ने एक महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ अपहरण, एवं सामूहिक दुष्कर्म के अलावा पॉक्सो अधिनियम एवं एससी एसटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित लड़की (16) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत तीन फरवरी की देर रात वह गली में शौच के लिए निकली थी।
चारों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया
उसी दौरान गांव के ही भारत, भगत सिंह, मनोज एवं शमशेर ने उसका अपहरण कर लिया और उसे एक मकान में ले गए, जहां चारों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। चारों आरोपितों की करतूत में पड़ोसी महिला सुदेश ने उनका सहयोग किया।
परिजनों को धमकाया और जातिसूचक गालियां दी
शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि जब उसने इसका विरोध किया तो उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी, इसके बाद वह किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना के बारे में अवगत करवाया। पीड़िता ने बताया कि बाद में शमशेर एवं भगत सिंह ने उसके घर आकर उनके परिजनों को धमकाया और जातिसूचक गालियां दी। महिला थाना प्रभारी गीता देवी ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवा कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
हैदराबाद में फार्मेसी की छात्रा का अपहरण, बचाया गया
फार्मेसी की एक छात्रा का कॉलेज से घर लौटते समय एक ऑटोरिक्शा चालक एवं अन्य ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया जिसे बाद में बचा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी बृहस्पतिवार को दी। उन्होंने बताया कि अपहरण के एक घंटे बाद छात्रा यामनमपेट इलाके में झाड़ियों में अर्द्ध बेहोशी की हालत में मिली।
चिकित्सकों ने कहा कि उसकी हालत स्थिर
उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने कहा कि वह पता लगा रही है कि उसका यौन उत्पीड़न हुआ अथवा नहीं क्योंकि अभी तक वह इससे इंकार कर ही है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार की शाम को घर लौटते समय वह एक ऑटो में चढ़ी लेकिन अन्य यात्रियों के उतर जाने के बाद चालक ने उससे एक वैन में जाने के लिए कहा लेकिन उस वाहन में अन्य लोग सवार थे और वे दूसरे मार्ग पर चलने लगे जिसके बाद उसने अपने माता-पिता को फोन किया।
फोन कॉल के आधार पर पुलिस ने उसका पता लगाया
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके फोन कॉल के आधार पर पुलिस ने उसका पता लगाया और पुलिसकर्मियों को देखते हुए वैन में सवार लोग और ऑटो चालक भाग गए। उन्होंने कहा कि उसके सिर में चोट आई है।