Jhunjhunu Murder: 16 मई को घर से 5 लोगों ने युवक को अगवा कर बांध दिया और लाठियों से पीटकर मार डाला, लाठी-डंडों से पीटते हुए वीडियो भी बनाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 22, 2024 12:50 IST2024-05-22T12:49:07+5:302024-05-22T12:50:14+5:30

Jhunjhunu Murder: झुंझुनू पुलिस अधीक्षक राजर्षि वर्मा ने बताया कि 16 मई को एक युवक की हत्या के मामले में आरोपी दीपेंद्र उर्फ चिंटू, प्रवीण कुमार उर्फ पीके, सुभाष उर्फ चिंटू, सतीश उर्फ सुख, प्रवीण उर्फ बाबा को गिरफ्तार किया गया है।

Jhunjhunu Murder May 16, 5 people abducted young man house tied him up beat death sticks made video beating him sticks | Jhunjhunu Murder: 16 मई को घर से 5 लोगों ने युवक को अगवा कर बांध दिया और लाठियों से पीटकर मार डाला, लाठी-डंडों से पीटते हुए वीडियो भी बनाया

सांकेतिक फोटो

Highlightsदीपेंद्र सूरजगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है। लाठियों से इतना पीटा उसकी मौत हो गई।लाठी-डंडों से पीटते हुए वीडियो भी बना लिया।

Jhunjhunu Murder: राजस्थान में झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह घटना 16 मई की है। उसके अनुसार आरोपियों ने रामेश्वर वाल्मीकि के साथ मारपीट की और उसका वीडियो बना लिया। घटना के दो वीडियो मंगलवार को वायरल हुए। झुंझुनू के जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि वर्मा ने बताया कि 16 मई को एक युवक की हत्या के मामले में आरोपी दीपेंद्र उर्फ चिंटू, प्रवीण कुमार उर्फ पीके, सुभाष उर्फ चिंटू, सतीश उर्फ सुख, प्रवीण उर्फ बाबा को गिरफ्तार किया गया है।

उनके अनुसार दीपेंद्र सूरजगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वर्मा ने बताया कि आरोपी वाल्मीकि (27) को उसके घर से अगवा कर एक जगह ले गए जहां उन्होंने उसे बांध दिया और लाठियों से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उन्हें लाठी-डंडों से पीटते हुए वीडियो भी बना लिया। वर्मा के अनुसार वाल्मीकि के बड़े भाई कालूराम की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है। 

Web Title: Jhunjhunu Murder May 16, 5 people abducted young man house tied him up beat death sticks made video beating him sticks

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे