मॉब लिंचिंगः झारखंड में बकरी चोर समझकर दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 12, 2020 12:48 IST2020-05-12T12:20:02+5:302020-05-12T12:48:51+5:30

दुमका के पुलिस निरीक्षक अम्बर लकड़ा ने कहा कि काठीकुण्ड के झिलिमिली गांव में मॉब लिंचिंग की घटना हुई। स्थानीय लोगों ने दो लोगों को बकरी चोरी के आरोप में पकड़कर पीटा था जिसमें एक की मौत, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया।

Jharkhand: Two men allegedly thrashed by villagers in Dumka's Kathikund on suspicion of stealing a goat, One man has passed away | मॉब लिंचिंगः झारखंड में बकरी चोर समझकर दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

झारखंड में भीड़ ने युवक को पीटते-पीटते मार डाला। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights झारखंड में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है, जहां बकरी चोर के आरोप में सोमवार को भीड़ ने एक युवक को पीटते-पीटते मौत के घाट उतार दिया।घटना प्रदेश के दुमका जिले के काठीकुण्ड थानाक्षेत्र के झिलीमिली गाँव की है।  

दुमकाः झारखंड में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है, जहां बकरी चोर के आरोप में सोमवार को भीड़ ने एक युवक को पीटते-पीटते मौत के घाट उतार दिया, जबकी दूसरा बुरी तरह घायल हुआ है, जिसका इलाज किया जा रहा है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना प्रदेश के दुमका जिले के काठीकुण्ड थानाक्षेत्र के झिलीमिली गाँव की है।  

दुमका के पुलिस निरीक्षक अम्बर लकड़ा ने कहा कि काठीकुण्ड के झिलिमिली गांव में मॉब लिंचिंग की घटना हुई। स्थानीय लोगों ने दो लोगों को बकरी चोरी के आरोप में पकड़कर पीटा था जिसमें एक की मौत, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया जा रहा है। कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को किसी से जानकारी मिली कि दो लोग बकरी चोरी करके ले जा रहे हैं, जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दोनों ने गांव में से एक बकरी को चुराया, जिसके बाद वे बकरी को उठाकर गांव के बाहर ले गए और वहीं काटने लगे, जिसके बाद वहां से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने बकरी को काटते देखा तो वे हल्ला मचाने लगे। इसके बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई।

एकत्रित भीड़ ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और गांव में ले आए। इसके बाद उन्होंने एक पेड़ से दोनों युवकों को बांधा और पिटाई शुरू कर दी। इस बीच पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों दोनों युवकों को भीड़ से छुड़वाया और अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां एक युवक की मौत हो गई और दूसरे युवक का इलाज किया जा रहा है।  

English summary :
Jharkhand lynching ki Taja Khabar: A case of mob lynching has come up in limelight on Monday, a young man was beaten to death by a mob beating a goat thief, while the other one was badly injured.


Web Title: Jharkhand: Two men allegedly thrashed by villagers in Dumka's Kathikund on suspicion of stealing a goat, One man has passed away

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे