सीएम हेमंत सोरेन को धमकी, अगर नहीं सुधरे तो जान से मार देंगे, पुलिस जांच में जुटी, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

By एस पी सिन्हा | Updated: July 17, 2020 17:28 IST2020-07-17T17:28:05+5:302020-07-17T17:28:05+5:30

ईमेल पर दी गई जान से मारने की धमकी के खुलासे के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पूरे मामले की तफ्तीश के लिए स्‍पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई है. सीआइडी ने एसआइटी को ईमेल भेजने वाले अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी का आदेश दिया है. सीआईडी मामले की शिकायत दर्ज कर जांच कर रही है.

jharkhand ranchi cm hemant soren email jmm threat to kill police investigation security system | सीएम हेमंत सोरेन को धमकी, अगर नहीं सुधरे तो जान से मार देंगे, पुलिस जांच में जुटी, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

ईमेल के संबंध में तकनीकी जानकारियां जुटाई जा रही हैं. लेकिन इन सबके बीच मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. (file photo)

Highlightsप्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपराधियों ने दो अलग-अलग ई-मेल से जान मारने की धमकी दी है. धमकी के बाद से ही मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. इस मामले में रांची के साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.सूचना मिली है कि सीआईडी ने उस ईमेल एड्रेस के आईपी एड्रेस को निकाल लिया है जिसके आधार पर अपराधियों की तलाश जारी है.

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. मुख्यमंत्री को सुधर जाने की नसीहत देते हुए कहा गया है कि अगर नहीं सुधरे तो जान से मार देंगे.

ईमेल पर दी गई जान से मारने की धमकी के खुलासे के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पूरे मामले की तफ्तीश के लिए स्‍पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई है. सीआइडी ने एसआइटी को ईमेल भेजने वाले अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी का आदेश दिया है. सीआईडी मामले की शिकायत दर्ज कर जांच कर रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपराधियों ने दो अलग-अलग ई-मेल से जान मारने की धमकी दी है. धमकी के बाद से ही मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. इस मामले में रांची के साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

सूचना मिली है कि सीआईडी ने उस ईमेल एड्रेस के आईपी एड्रेस को निकाल लिया है जिसके आधार पर अपराधियों की तलाश जारी है. पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश में अपराध अनुसंधान विभाग एसआईटी गठित कर पूरे मामले के अनुसंधान में जुटा हुआ है.

इस मामले में रांची के साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है

इस मामले में रांची के साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. सूचना मिली है कि सीआईडी ने उस ईमेल एड्रेस के आईपी एड्रेस को निकाल लिया है, जिसके आधार पर अपराधियों की तलाश जारी है. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धमकी दिए जाने पर झामुमो ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री की लोकप्रियता से घबराकर ऐसी हरकत की गई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरे मामले की जांच कराएगी. राजनीतिक प्रतिद्वंदिता पर मनोज पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री की छवि ऐसी है कि सभी राजनीतिक दलों के लोग उनके बेहद करीब हैं. लिहाजा उन्होंने किसी भी राजनीतिक धमकी से साफ इनकार किया. उन्होंने कहा कि इसके पीछे जिस किसी का भी हाथ होगा सरकार कडी कार्रवाई करने से नहीं चूकेगी.

यहां उल्लेखनीय है कि पहले भी झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी इसी तरह की जाने से मारने की धमकी ई मेल के जरिये मिली थी. तब इस मामले में उत्तराखंड से एक कुख्यात नक्सली की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं, गिरिडीह जिले के एक सिरफिरे युवक ने भी राजभवन, मुख्यमंत्री आवास उड़ाने की धमकी पूर्व में दी थी. जिसका पुलिस ने खुलासा किया था. अब इस नए ईमेल से सीआईडी पूरे मामले की पड़ताल में सक्रिय हो गई है. मुख्‍यमंत्री को भेजे गए ईमेल के संबंध में तकनीकी जानकारियां जुटाई जा रही हैं. लेकिन इन सबके बीच मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

Web Title: jharkhand ranchi cm hemant soren email jmm threat to kill police investigation security system

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे