जमशेदपुरः छात्रा के साथ चार युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाया और 10 लाख मांगे, दो अरेस्ट, तलाश में छापेमारी

By एस पी सिन्हा | Updated: August 13, 2020 16:57 IST2020-08-13T16:57:52+5:302020-08-13T16:57:52+5:30

छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म की घटना का आरोपियों ने वीडियो भी बनाया और कहा कि वह 10 लाख रुपये अपने घर से इंतजाम कर नहीं देगी तो उसका वीडियो वायरल कर दिया जाएगा.

jharkhand Jamshedpur Four youth gang-raped girl made video and asked 10 lakh two arrested raided in search | जमशेदपुरः छात्रा के साथ चार युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाया और 10 लाख मांगे, दो अरेस्ट, तलाश में छापेमारी

घटना में शामिल दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

Highlightsप्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों ने गोविंदपुर स्थित एक सरकारी स्कूल में छात्रा को रातभर बंधक बनाकर रखा. टेल्को के थीम पार्क के पास कुछ लड़कों ने लड़की के दोस्त को भगाकर उसे स्कूल में ले गए. जहां बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.बिरसानगर की निवासी छात्रा के पिता के अनुसार उनकी बेटी अकेले ही पैदल गोविंदपुर के गदड़ा स्थित अपने मामा के घर जाने के लिए निकली थी.

रांचीः झारखंड के जमशेदपुर में एक लड़के के साथ घूमने गई सातवीं कक्षा की 16 वर्षीय छात्रा से थीम पार्क में और फिर एक स्कूल में चार युवकों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म की घटना का आरोपियों ने वीडियो भी बनाया और कहा कि वह 10 लाख रुपये अपने घर से इंतजाम कर नहीं देगी तो उसका वीडियो वायरल कर दिया जाएगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों ने गोविंदपुर स्थित एक सरकारी स्कूल में छात्रा को रातभर बंधक बनाकर रखा.

आरोपियों ने इतना डरा दिया था कि वह ठीक से कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं थी

उसे आरोपियों ने इतना डरा दिया था कि वह ठीक से कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं थी. बताया जा रहा है कि युवती अपनी नानी के यहां अपने एक लड़का दोस्त के साथ जा रही तभी टेल्को के थीम पार्क के पास कुछ लड़कों ने लड़की के दोस्त को भगाकर उसे स्कूल में ले गए. जहां बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

बिरसानगर की निवासी छात्रा के पिता के अनुसार उनकी बेटी अकेले ही पैदल गोविंदपुर के गदड़ा स्थित अपने मामा के घर जाने के लिए निकली थी. वह गदड़ा में ही रहकर पढ़ती है. जब शाम तक वह मामा के घर नहीं पहुंची तो उन्हें शक हुआ. रातभर वे लेाग बेटी की तलाश करते रहे. जब बुधवार सुबह तक पता नहीं चला तो इसकी जानकारी देने के लिए वे गोविंदपुर थाना गए.

बिरसानगर थाना गए तो पुलिस तुरंत एक्शन में आई

गोविंदपुर थाने में कहा गया कि लड़की बिरसानगर थाना इलाके में रहती है तो इसकी शिकायत वे बिरसानगर में करें. वे लोग बिरसानगर थाना गए तो पुलिस तुरंत एक्शन में आई और लड़की की तलाश में दिन के 11.30 बजे निकल गई.

इस बीच सुबह लड़की ने किसी व्यक्ति से फोन लेकर अपनी मां को दोपहर 12 बजे कॉल किया. उसने बताया कि वह खैरबनी रेलवे फाटक के पास है. पुलिस के वहां पहुंचने से पहले उसकी मां पहुंच गई. थोड़ी देर में ही वहां पुलिस भी पहुंची और आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी.

चारों युवक वहां आ गए, उन्हें देखकर चंदन वहां से भाग गया

लड़की ने पुलिस को बताया कि वह पैदल घर जा रही थी. रास्ते में उसे गोविंदपुर निवासी चंदन मिला, जो उसका दोस्त है. वह चंदन के साथ पार्क में गई. चंदन उसके साथ गलत करने लगा तो उसने शोर मचाया. उसके शोर मचाने पर वे चारों युवक वहां आ गए. उन्हें देखकर चंदन वहां से भाग गया.

इसके बाद उन युवकों ने उसके साथ गलत किया. पुलिस बेहतर उपचार और मेडिकल जांच कराने के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया है, जबकि घटना में शामिल दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

अन्य युवक अभी भी पुलिस के चुंगल से फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही

वहीं अन्य युवक अभी भी पुलिस के चुंगल से फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं, घटना के बाद बिरसानगर थाना में पीड़िता के परिजनों के साथ स्थानीय लोगों का भीड़ देखा गया, जबकि मामले को देखते हुए स्थानीय विधायक सरयू राय और झामुमो के नेता कार्यकर्त्ता बिरसानगर थाना पहुंचे और घटना को दिल्ली की निर्भया कांड जैसा बताया है और कहा है की घटना जघन्य अपराध जैसा है, जिससे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ये मांग किया है.

इधर, पुलिस ने चंदन को पकड़ा तो उसने बताया कि वह लड़की के साथ थीम पार्क घूमने गया था, जहां उसे युवकों ने पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट कर वहां से भगा दिया. चंदन की निशानदेही पर पुलिस ने दो आरोपियों गोविंदपुर निवासी गणेश बारी और चंदन लोहरा को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस का कहना है कि अभी पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है.

Web Title: jharkhand Jamshedpur Four youth gang-raped girl made video and asked 10 lakh two arrested raided in search

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे