जमशेदपुरः महिला सिपाही ने अपने सहयोगी पर लगाया है दुष्कर्म का आरोप, अरेस्ट, पूछताछ

By एस पी सिन्हा | Published: August 26, 2020 03:45 PM2020-08-26T15:45:35+5:302020-08-26T15:45:35+5:30

घटना जमशेदपुर के सिदगोडा प्रोफेशनल कॉलेज कोविड केयर सेंटर में घटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल सिंह सिदगोडा थाने का सिपाही है, जो कोविड सेंटर में ही सुरक्षा में तैनात था.

jharkhand Jamshedpur case Female soldier accused her colleague of rape arrest interrogation | जमशेदपुरः महिला सिपाही ने अपने सहयोगी पर लगाया है दुष्कर्म का आरोप, अरेस्ट, पूछताछ

जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर 24 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज की गई और पीड़िता का एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराया गया.

Highlightsमहिला सिपाही से कहा कि नीचे संक्रमण के चलते कमरा ठीक नहीं है. इसलिए ऊपर में कमरा दिखा देते हैं, जो सुरक्षित है. बहकावे में महिला सिपाही आ गई और अनिल सिंह के साथ ऊपर के कमरे में चली गई, जो खाली था. वहीं, अनिल ने धमकाते हुए दुष्कर्म किया.पीड़िता रोने लगी तो अनिल सिंह ने कहा कि यदि वह यह बात किसी से बताती है तो उसकी और उसके परिवार की वह हत्या कर देगा. इससे महिला सिपाही डर गई.

रांचीः झारखंड के जमशेदपुर में एक महिला सिपाही ने अपने ही विभाग के एक सिपाही पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाई है और सिदगोडा थाना में सिपाही अनिल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाई है.

वहीं इस संबंध में सिपाही अनिल कुमार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना जमशेदपुर के सिदगोडा प्रोफेशनल कॉलेज कोविड केयर सेंटर में घटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल सिंह सिदगोडा थाने का सिपाही है, जो कोविड सेंटर में ही सुरक्षा में तैनात था.

वहीं, पीड़िता दहेज हत्या के मामले में गिरफ्तार सिदगोडा की एक महिला बंदी के साथ यहां प्रतिनियुक्त थी. महिला सिपाही ने बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव बंदी के साथ कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी पर थी. उसके पास सिपाही अनिल सिंह घटना वाले दिन शाम 6.30 बजे आया और बातचीत की. उसने महिला सिपाही से कहा कि नीचे संक्रमण के चलते कमरा ठीक नहीं है. इसलिए ऊपर में कमरा दिखा देते हैं, जो सुरक्षित है.

उसके बहकावे में महिला सिपाही आ गई और अनिल सिंह के साथ ऊपर के कमरे में चली गई, जो खाली था. वहीं, अनिल ने धमकाते हुए दुष्कर्म किया. उसका मुंह कपड़े से बंद कर दिया व जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद जब पीड़िता रोने लगी तो अनिल सिंह ने कहा कि यदि वह यह बात किसी से बताती है तो उसकी और उसके परिवार की वह हत्या कर देगा. इससे महिला सिपाही डर गई.

बताया जाता है कि घटना के दूसरे दिन पीड़िता ने अपने वरीय अधिकारी को पुलिस लाइन में जाकर घटना की शिकायत की, जिसमें डीएसपी सीसीआर के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया. जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर 24 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज की गई और पीड़िता का एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराया गया.

इसके बाद अनिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. महिला सिपाही की बहाली अनुकंपा के आधार पर हुई है. उसके पति एएसआई थे, जिनकी पलामू में मौत हो गई थी. मृत्यु के बाद पत्नी को बहाल किया गया. महिला सिपाही सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर की निवासी है. 

Web Title: jharkhand Jamshedpur case Female soldier accused her colleague of rape arrest interrogation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे