झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो को जान से मारने की धमकी, बदमाशों ने 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी

By भाषा | Published: August 27, 2020 03:50 PM2020-08-27T15:50:16+5:302020-08-27T16:01:18+5:30

रांची के पुलिस उपाधीक्षक सदर दीपक पांडेय ने बताया कि सुदेश महतो के मोबाइल पर फोन कर बदमाशों ने चौदह अगस्त को 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। इस सिलसिले में उनके निजी सहायक ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

Jharkhand former Deputy Chief Minister Sudesh Mahato Threatened kill miscreants demanded extortion money of Rs 15 lakh | झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो को जान से मारने की धमकी, बदमाशों ने 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी

कोविड-19 से पीड़ित सुदेश महतो 18 अगस्त से रांची स्थित आवास पर पृथक रह रहे हैं।  (file photo)

Highlightsपुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर उन्हें गोली मार कर हत्या की धमकी दी थी। महतो की ओर से इस संदर्भ में गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी लेकिन उनकी संलिप्तता इस मामले में नहीं पायी गयी जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

रांचीः झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आज्सू) के अध्यक्ष सुदेश महतो से बदमाशों ने 15 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की और रंगदारी न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

रांची के पुलिस उपाधीक्षक सदर दीपक पांडेय ने बताया कि सुदेश महतो के मोबाइल पर फोन कर बदमाशों ने चौदह अगस्त को 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। इस सिलसिले में उनके निजी सहायक ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर उन्हें गोली मार कर हत्या की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि महतो की ओर से इस संदर्भ में गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

पांडेय ने बताया कि इस सिलसिले में जमशेदपुर से दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी लेकिन उनकी संलिप्तता इस मामले में नहीं पायी गयी जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि सिल्ली से विधायक महतो को जिन मोबाइल नंबरों से कॉल कर धमकी दी गयी है उन नंबरों की पुलिस जांच कर रही है। लेकिन अब तक धमकी देने वालों का पुलिस को पता नहीं चल सका है। कोविड-19 से पीड़ित सुदेश महतो 18 अगस्त से रांची स्थित आवास पर पृथक रह रहे हैं। 

सेवानिवृत्त दारोगा ने बेटे को गोली मारने के बाद खुद की जान ली

जनपद के थाना दादरी क्षेत्र की एस्कॉर्ट कॉलोनी में रहने वाले एक सेवानिवृत्त दारोगा ने बुधवार रात को घरेलू विवाद के चलते अपने बेटे को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस उपायुक्त विशाल पांडे ने आज बताया कि थाना दादरी क्षेत्र की एस्कॉर्ट कॉलोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक बच्चन सिंह ने बीती रात को घरेलू विवाद के चलते अपने बेटे योगेंद्र को लाइसेंसी रिवाल्वर से दो गोली मारी।

उन्होंने बताया कि इसके बाद सिंह ने स्वयं अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंभीर हालत में योगेंद्र को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर उपायुक्त ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को मौके से दारोगा की लाइसेंसी रिवाल्वर मिली है।

English summary :
Ranchi Deputy Superintendent of Police Sadar Deepak Pandey said that," Sudesh Mahato, the miscreants had demanded extortion money of Rs 15 lakh on August 14,. In this connection, his personal assistant had filed an FIR with the police.


Web Title: Jharkhand former Deputy Chief Minister Sudesh Mahato Threatened kill miscreants demanded extortion money of Rs 15 lakh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे