झारखंडः साइबर अपराधियों के इस पैतरे से बचकर रहें, लड़की न्यूड वीडियो कॉल कर फंसाती है लोगों को, फंसाकर ऐंठ रहे रुपये, जानें पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: March 12, 2021 15:58 IST2021-03-12T15:56:45+5:302021-03-12T15:58:02+5:30

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के जामताड़ा जिले में कथित साइबर अपराधियों की 66 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है।

Jharkhand cyber criminals Stay away from this trick girl people by making a video call | झारखंडः साइबर अपराधियों के इस पैतरे से बचकर रहें, लड़की न्यूड वीडियो कॉल कर फंसाती है लोगों को, फंसाकर ऐंठ रहे रुपये, जानें पूरा मामला

कई मामले झारखंड की राजधानी रांची सहित कई शहरों में सामने आए हैं। (file photo)

Highlightsमई 2019 में रांची में पीएमएलए की विशेष अदालत के समक्ष मामले में आरोपपत्र दाखिल किया था।सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप लगाए गए और मुकदमा चल रहा है।आरोपपत्र का संज्ञान लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ पीएमएलए के तहत आपराधिक आरोप लगाए हैं।

रांचीः साइबर अपराधियों ने लोगों को अपने जाल में फंसाने का एक और तरीका निकाला है। साइबर अपराधी व्हाट्सऐप या फेसबुक मेसेंजर पर सीधे वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने लगे हैं।

 

ये वीडियो कॉल कोई सामान्य नहीं बल्कि लडकी की न्यूड वीडियो कॉल होती है। यानी जैसे ही आप व्हाट्सऐप या फेसबुक पर वीडियो कॉल रिसीव करेंगे, लड़की आपसे बातचीत करते हुए कपड़े उतारने लगेगी। आप जब तक सोचेंगे और समझेंगे तब तक वो पूरी तरह से न्यूड हो जाएगी। इस तरह के कई मामले झारखंड की राजधानी रांची सहित कई शहरों में सामने आए हैं।

अज्ञात नंबर से आनेवाले वीडियो कॉल रिसीव न करें

इस मामले में ठगी का शिकार हुए कई लोग पुलिस के पास भी पहुंचे, लेकिन लोग प्राथमिकी दर्ज कराने से बचते हैं। प्राप्त जानाकारी के अनुसार इसके शिकार सरकारी कर्मी के साथ व्यवसाय से भी जुडे लोग हो रहे हैं. ऐसे में पुलिस लोगों को जागरूक करने में जुटी है। खासकर अज्ञात नंबर से आनेवाले वीडियो कॉल को उठाने से बचने की सलाह दिए जा रहे हैं।

वीडियो कॉल के जरिये फ्रॉड ब्लैकमेलिंग करने लगे हैं. इन दिनों वीडियो कॉल के जरिये साइबर अपराधी लोगों के खाते में सेंध लगाने में जुटे हैं। इन दिनों कुछ ऐसे ब्लैकमेलिंग के शिकार हुए लोग पुलिस के सामने जाने से कतराते हैं। लोक लाज के चलते पीड़ित प्राथमिकी दर्ज कराने से बच रहे हैं।

वीडियो कॉल के जरिये आपको झांसे में लिया जाता

वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी जाती है। किसी भी उम्र या किसी भी वर्ग को अपना शिकार बनाने के लिए साइबर अपराधी यह आसान रास्ता अपनाने लगे हैं। इस फ्रॉड और ब्लैकमेलिंग के खेल में साइबर अपराध के गिरोह से जुडी लड़कियां आपको प्यार के जाल में फांसती है और फिर वीडियो कॉल के जरिये आपको झांसे में लिया जाता है।

बताया जाता है कि वीडियो कॉल करके इस गैंग की युवती न्यूड हो जाती है और फिर सामने वालों को भी इसके लिए प्रेरित करती है। फिर जैसे ही सामने वाला शख्स न्यूड होता है वीडियो शेयरींग एप्प के जरिये उसकी न्यूड विसुअल को कैप्चर कर सामने वाले शख्स को भेज पैसों की मांग की जाती है। नहीं देने पर विजुअल को यू ट्यूब या फिर अन्य सोशल साइट्स पर अपलोड की धमकी दी जाती है।

खुद को क्राइम ब्रांच तो कभी सीबीआई अधिकारी बताकर कॉल करेंगे

इस तरह लगातार ब्लैकमेलिंग का खेल चल रहा है. साइबर क्रिमिनल फोन पर ये भी धमकी देता है कि अगर तुरंत पैसे नहीं दिए तो ये वीडियो फैमिली को या दोस्तों को भेजने लगेगा। इस तरह आप डरकर उसे रुपये दे ही देंगे. ये पैसे देने के बाद वही साइबर क्रिमिनल कभी खुद को क्राइम ब्रांच तो कभी सीबीआई अधिकारी बताकर कॉल करेंगे।

इस बार तो कॉल करने वाले खुद को यू ट्यूब का अधिकारी बताते हुए कहते हैं कि आपका एक न्यूड या अश्लील वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ऐसे में अगर उस वीडियो को डिलीट करवाना चाहते हो तो यू-ट्यूब के पेटीएम या यूपीआई अकाउंट में 8 या 10 हजार रुपये फीस जमा करनी होगी। ऐसा नहीं करने पर वीडियो काफी वायरल होगी जिसके बाद पुलिस तुम्हारें खिलाफ कार्रवाई भी कर सकती है।

इससे डरकर लोग पैसे दे रहे हैं। इस संबंध में सुमित प्रसाद, डीएसपी सह थाना प्रभारी साइबर थाना रांची ने कहा कि किसी भी सोशल साइट पर वीडियो कॉल या वीडियो चैटिंग करने से बचना चाहिए। साइबर फ्रॉड में शामिल लड़कियां न्यूड कॉल करवाकर इसकी रिकॉर्डिंग तैयार करने के बाद ब्लैकमेल कर रही हैं।

Web Title: Jharkhand cyber criminals Stay away from this trick girl people by making a video call

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे