चतरा में भतीजे ने भागकर मौसी से की शादी, बेटा-बाप बन गए साढ़ू, दोनों करीब एक साल से रिश्ते में थे

By एस पी सिन्हा | Published: April 5, 2021 05:30 PM2021-04-05T17:30:31+5:302021-04-05T17:31:22+5:30

झारखंड में  चतरा के रक्सी गांव का मामला है।  प्रेमी युगल ने सदर थाना में जाकर सरेंडर कर दिया।

jharkhand chatra shamed love nephew get marriage aunt relationship almost a year | चतरा में भतीजे ने भागकर मौसी से की शादी, बेटा-बाप बन गए साढ़ू, दोनों करीब एक साल से रिश्ते में थे

दोनों पक्ष की उपस्थिति में पुलिस ने शपथ पत्र भरा कर सुखमय जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपुलिस ने प्रेमी युगल के बालिग होने के कारण दोनों के परिजनों को बुलाकर दोनों को छोड़ दिया गया।दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया और शिव मंदिर में शादी रचा ली।युवक हैदराबाद की एक निजी कंपनी में काम करता है।

रांचीः झारखंड में मौसी-भतीजे के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने रिश्ते में मौसी लगने वाली युवती से भागकर शादी कर ली।

चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के रक्सी गांव के रहने वाले सोनू राणा का अपनी ही चचेरी मौसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों करीब एक साल से रिश्ते में थे। उसने हेरू डैम स्थित शिव मंदिर में विवाह कर लिया। अब स्थिति ऐसी हो गई है कि इस शादी के बाद बेटा बाप का साढू बन गया है और जो लड़के की मां की बहन हुआ करती थी, वही बहन अब सास बन गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चतरा के रक्सी गांव का रहने वाले अशोक राणा का पुत्र लक्ष्मण ऊर्फ सोनू राणा का प्रेम प्रसंग अपनी ही चचेरी मौसी सोनी कुमारी के साथ पिछले एक वर्ष से चल रहा था। सोनी राजपुर थाना क्षेत्र के कैंडीनगर गांव निवासी इंद्रदेव राणा की पुत्री है। दोनों अक्सर एक दूसरे से मुलाकात करते थे और खूब फोन पर बातें भी होती थी। बाद में दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया और शिव मंदिर में शादी रचा ली। इस शादी की सूचना जैसे ही गांव लोगों के साथ साथ घर वालों को हुई, इसका विरोध लोगों ने करना शुरू कर दिया, यही नही दोनों के घरवालों ने इस विवाह का विरोध किया।

विरोध बढञता देख दोनों किसी तरह वहां से फरार हो गए और रात किसी अज्ञात जगह पर बिताने के बाद दोनों अगले दिन सदर थाने में पहुंच गए और अपनी पूरी कहानी सुनाई। चूंकि दोनों बालिग थे और अपनी मर्जी से शादी की थी इसलिए पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर समझाया और पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया। इसके बाद भी परिजन नहीं माने लेकिन शादीशुदा जोड़ा साथ रहने पर अड़ा रहा।

युवक हैदराबाद की एक निजी कंपनी में काम करता है और उसका कहना है कि वह शादी के बाद पत्नी को साथ रखेगा। वहीं दोनों के घर में काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी रही और किसी तरह ग्रामीणों ने माहौल को शांत कराया और अभिभावकों को समझाकर हालात सामान्य बनाने की कोशिश की।

दोनों पक्ष की उपस्थिति में पुलिस ने शपथ पत्र भरा कर सुखमय जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। परिजन वर-वधू को अपने साथ ले गए। इस तरह बाप व बेटे साढ़ू व दोनों बहन सास व बहू बन गई। यह शादी क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Web Title: jharkhand chatra shamed love nephew get marriage aunt relationship almost a year

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे