जशपुरः झगड़ा से तंग आकर मां गई मायका, रोज शराब पीकर हंगामा करते थे 50 वर्षीय पिता, 15 साल की बेटी ने कुल्हाड़ी से काटा, पड़ोस में जाकर रोने लगी और कहा-बापू को मार दिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 25, 2025 12:11 IST2025-04-25T12:10:13+5:302025-04-25T12:11:15+5:30

पुलिस को 22 अप्रैल को सूचना मिली थी कि बागबहार थाना क्षेत्र के एक गांव में किसी ने कुल्हाड़ी मार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी है।

Jashpur quarrel mother went maternal home 50-year-old father ruckus drinking alcohol 15-year-old daughter attacked axe neighborhood crying you killed father | जशपुरः झगड़ा से तंग आकर मां गई मायका, रोज शराब पीकर हंगामा करते थे 50 वर्षीय पिता, 15 साल की बेटी ने कुल्हाड़ी से काटा, पड़ोस में जाकर रोने लगी और कहा-बापू को मार दिया

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस दल को गांव रवाना किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।रोने लगी और बताया कि किसी ने पिता को मार दिया और सिर से खून बह रहा है।बालिका के बयान पर संदेह था इसलिए उसकी मां के सामने उससे पूछताछ की गई।

जशपुरःछत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में 15 वर्षीय बेटी को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले के बागबहार थाना क्षेत्र में 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी बेटी को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि पिता द्वारा आए दिन शराब पीकर मार—पीट करने से परेशान होकर बेटी ने यह कदम उठाया है। सिंह ने बताया कि पुलिस को 22 अप्रैल को सूचना मिली थी कि बागबहार थाना क्षेत्र के एक गांव में किसी ने कुल्हाड़ी मार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी है।

सूचना के बाद पुलिस दल को गांव रवाना किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस को मामले की जांच में जानकारी मिली कि 21 अप्रैल की रात लगभग 9:30 बजे व्यक्ति की बेटी अपने घर से निकलकर पड़ोस के एक परिवार के पास जाकर रोने लगी और बताया कि किसी ने उसके पिता को मार दिया और उसके सिर से खून बह रहा है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को बालिका के बयान पर संदेह था इसलिए उसकी मां के सामने उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान बालिका ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। सिंह ने बताया कि बालिका के बयान के अनुसार, उसके पिता आए दिन शराब के नशे में उससे और उसकी मां के साथ मारपीट करते थे।

जिससे परेशान होकर उसकी मां 21 अप्रैल की शाम पांच बजे अपने मायके चली गई। सिंह ने बताया कि इसके बाद बालिका का पिता बाहर चला गया और रात लगभग नौ बजे नशे में घर लौट कर वह बालिका से मारपीट करने लगा।

उन्होंने बताया कि आवेश में आकर बालिका ने घर में रखी कुल्हाड़ी से पिता के सिर में वार कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हमले में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि बालिका को बृहस्पतिवार को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया। 

Web Title: Jashpur quarrel mother went maternal home 50-year-old father ruckus drinking alcohol 15-year-old daughter attacked axe neighborhood crying you killed father

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे