पांच से आठ साल की बच्चियों को ट्यूशन पढ़ाने के दौरान करता था गलत काम, मामला दर्ज होते आरोपी शिक्षक फरार

By एस पी सिन्हा | Updated: February 22, 2022 16:47 IST2022-02-22T16:44:28+5:302022-02-22T16:47:16+5:30

बिहार के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से जुड़े एक गांव का है. इस मामले को लेकर एक बच्ची के पिता ने थाने में आवेदन देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है.

Jamui Guru used dirty work 5-8 years child teaching tuition girls accused teacher absconded registering case bihar patna | पांच से आठ साल की बच्चियों को ट्यूशन पढ़ाने के दौरान करता था गलत काम, मामला दर्ज होते आरोपी शिक्षक फरार

नाबालिग बच्चियों के साथ गंदा और अश्लील काम करता था.

Highlightsमामला सामने आने के बाद आरोपी शिक्षक फरार हो गया है.23 साल का शिक्षक अपने घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करता था.परिजनों ने आरोपी सिंटू कुमार की गिरफ्तारी की मांग की है.

पटनाः बिहार के जमुई जिले में गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली एक घटना प्रकाश में आया है, जिसमें शिक्षक के द्वारा ट्यूशन पढ़ाने के दौरान पढ़ने आने वाली मासूमों  को गंदा काम (शारीरिक संबंध) के लिए उकसाने जैसी हरकत करता था. यह मामला सामने आने के बाद आरोपी शिक्षक फरार हो गया है.

 

आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए टीम का भी गठन किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से जुड़े एक गांव का है. इस मामले को लेकर एक बच्ची के पिता ने थाने में आवेदन देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है. उसने नजारी निवासी सिंटू कुमार पर आरोप लगाय है.

अपने आवेदन में पीड़िता के पिता ने कहा है कि 23 साल का शिक्षक अपने घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करता था. शिक्षक की गंदी हरकत से परेशान नाबालिग बच्चियों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. शिक्षक द्वारा अश्लील हरकत करने और यौन उत्पीड़न किए जाने का खुलासा होते ही पीड़ित 9 बच्चियों के परिजनों ने इस बात की लिखित शिकायत लक्ष्मीपुर थाने में दर्ज कराई.

सभी 9 बच्चियां दलित समाज से आती हैं. परिजनों ने आरोपी सिंटू कुमार की गिरफ्तारी की मांग की है. पीड़ित सभी बच्चियों की उम्र पांच से आठ साल की है. बच्चियों ने परिजनों को बताया कि उन्हें पढ़ाने वाला शिक्षक सिंटू सर एक दो लड़की को रोक लेते थे और अन्य लड़के-लड़कियों को छुट्टी दे देते थे. जब सभी चले जाते थे तब फिर गंदी हरकते करते थे.

इस दौरान वह नाबालिग बच्चियों के साथ गंदा और अश्लील काम करता था. गांव की कई मासूम बच्चियों के साथ वह गंदा काम कर चुका था. पीड़ित बच्चियों ने बताया है कि लगभग दो माह से ऐसा चला आ रहा था. पहले पतिजन विश्वास नहीं करते थे. लेकिन जब दो-तीन लड़कियों ने इस बारे में परिजनों को बताया तब यह पता चला कि वहां पढ़ने वाली लगभग सभी लड़कियों के साथ गंदी और अश्लील हरकत की गई है. बच्चियों की आपबीती सुनने के बाद स्वजन आक्रोशित होकर इसकी शिकायत ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक से की, तब उनके साथ मारपीट की गई और जाति सूचक शब्द कह कर धमकी भी दी गई.

जिसके बाद बच्चियों के परिजन लक्ष्मीपुर थाना पहुंच गये और आरोपी सिंटू कुमार के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया. बच्चियों के परिजन आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके घर गई थी, लेकिन वह मौके से फरार हो गया. फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपित शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल वह फरार चल रहा है.

Web Title: Jamui Guru used dirty work 5-8 years child teaching tuition girls accused teacher absconded registering case bihar patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे