जमुईः नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़, मतलू तुरी ढेर, 12 साल से तलाश, 50 से अधिक मामले दर्ज

By एस पी सिन्हा | Updated: June 9, 2022 15:16 IST2022-06-09T15:15:39+5:302022-06-09T15:16:23+5:30

बिहार और झारखंड में 50 से भी अधिक मामले दर्ज हैं और पिछले 12 साल से तलाश थी. पुलिस को नक्सली एरिया कमांडर पिंटू राणा के दस्ता की सूचना मिली.

Jamui Encounter Naxalites and police Matlu Turi killed search 12 years more than 50 cases registered bihar case | जमुईः नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़, मतलू तुरी ढेर, 12 साल से तलाश, 50 से अधिक मामले दर्ज

पुलिस लगातार पिंटू राणा के दस्ते की खोज में छापेमारी अभियान चलाती रही है. इसी दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है.

Highlights गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है.मुठभेड़ के बाद बाकी नक्सली मौके से भाग गए.इंसास राइफल और गोली के साथ अन्य सामान बरामद किया है.

पटनाः बिहार में जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्धेश्वर हिल रेंज में बीते बुधवार देर रात पुलिस व नक्सली के बीच हुए मुठभेड के दौरान पुलिस ने दो राज्‍यों में वांछित कुख्‍यात नक्‍सली एरिया कमांडर मतलू तुरी को  मार गिराया है. मारा गया नक्सली मतलु तुरी पिंटू राणा दस्ते का सदस्य बताया जा रहा है.

मारे गए एरिया कमांडर के ऊपर बिहार और झारखंड में 50 से भी अधिक मामले दर्ज हैं और उसकी पिछले 12 साल से तलाश थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को नक्सली एरिया कमांडर पिंटू राणा के दस्ता की सूचना मिली. जिसके बाद गिद्धेश्वर के जंगली इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

इसी दौरान बुधवार की देर रात हरनी पंचायत के सगदरी जंगली इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच अचानक मुठभेड शुरू हो गई. वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से कई राउंड गोलियां चलाई गई, जिसमें कुख्यात नक्सली कमांडर ढेर हो गया. हालांकि मुठभेड़ के बाद बाकी नक्सली मौके से भाग गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

मारे गए नक्सली एरिया कमांडर के पास से सुरक्षा बलों ने इंसास राइफल और गोली के साथ अन्य सामानों को बरामद किया है. उल्लेखनीय है कि गिद्धेश्वर जंगली क्षेत्र के सबसे हार्डकोर नक्सली सिद्धू कोडा के मारे जाने के बाद पिंटू राणा का दस्ता इस इलाके में लंबे समय से सक्रिय है. पुलिस लगातार पिंटू राणा के दस्ते की खोज में छापेमारी अभियान चलाती रही है. इसी दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है.

Web Title: Jamui Encounter Naxalites and police Matlu Turi killed search 12 years more than 50 cases registered bihar case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे