जमुई: दंपति ने टोटका कर मार डाला?, डायन होने के शक में 75 वर्षीय जागेश्वर भुल्ला और पत्नी 63 वर्षीय जासो देवी पर धारदार हथियार से हमला कर की हत्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 18, 2025 13:17 IST2025-03-18T13:15:53+5:302025-03-18T13:17:29+5:30

Jamui Bihar: पुलिस अधीक्षक मदन कुमार ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि गांववालों ने दंपति को एक सुनसान स्थान पर ले जाने के बाद उनकी हत्या कर दी।

Jamui Bihar Couple killed black magic 75 year old Jageshwar Bhulla his wife 63 year old Jaso Devi attacked sharp weapons killed suspicion of being witches | जमुई: दंपति ने टोटका कर मार डाला?, डायन होने के शक में 75 वर्षीय जागेश्वर भुल्ला और पत्नी 63 वर्षीय जासो देवी पर धारदार हथियार से हमला कर की हत्या

सांकेतिक फोटो

Highlightsमृतकों की पहचान 75 वर्षीय जागेश्वर भुल्ला और पत्नी 63 वर्षीय जासो देवी के रूप में हुई है।हत्या के कारणों के बारे में पूछे जाने पर बताया कि मामले की जांच जारी है।

Jamui Bihar:बिहार के जमुई जिले में कथित तौर पर डायन होने के शक में बुजुर्ग दंपति पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना झाझा थानाक्षेत्र क चिल्को गांव की है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान 75 वर्षीय जागेश्वर भुल्ला और उनकी पत्नी 63 वर्षीय जासो देवी के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक मदन कुमार ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि गांववालों ने दंपति को एक सुनसान स्थान पर ले जाने के बाद उनकी हत्या कर दी। उन्होंने हत्या के कारणों के बारे में पूछे जाने पर बताया कि मामले की जांच जारी है।

मृतक के बेटे रंजीत भुल्ला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि मसान घाट के रहने वाले अशोक भुल्ला ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसके माता-पिता की हत्या की है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले अशोक भुल्ला के परिवार में एक व्यक्ति की बीमार पड़ने पर मौत हो गई थी, जिसको लेकर दंपति पर टोटका करने का आरोप लगा था।

Web Title: Jamui Bihar Couple killed black magic 75 year old Jageshwar Bhulla his wife 63 year old Jaso Devi attacked sharp weapons killed suspicion of being witches

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे