जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में पत्नी ने पति को चाकू से गोदा, हालत गंभीर

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 9, 2023 13:23 IST2023-03-09T13:21:38+5:302023-03-09T13:23:42+5:30

दंपति के बीच किसी बात पर हुई बहस ने बदसूरत रूप ले लिया और पत्नी ने कथित तौर पर पीड़ित को सब्जी काटने वाले चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

Jammu and Kashmir Wife stabs husband with knife in Srinagar condition critical and Female doctor from Delhi stabbed to death in Jammu | जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में पत्नी ने पति को चाकू से गोदा, हालत गंभीर

फाइल फोटो

Highlightsजम्मू-कश्मीर में दो हत्या के मामले सामने आने से हड़कंप जानीपुर और जवाहर नगर इलाके में हत्या का मामला आया सामने एक ओर जहां पत्नी ने पति पर चाकू से हमला किया वहीं, एक महिला डॉक्टर को उसके सहयोगी ने चाकू घोप दिया

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद खूनी खेल में बदल गया, जिससे इलाके में सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि श्रीनगर के जवाहर नगर इलाके में एक प्रवासी व्यक्ति को उसकी पत्नी ने कथित तौर पर चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

व्यक्ति की पहचान अमृतसर पंजाब निवासी अशोक कुमार के पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है, जो वर्तमान में जवाहर नगर में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रह रहा है। घायल को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं जहां उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल के मेडिकोज ने पुष्टि की कि चाकू के हमले से पीड़ित के सीने में कई घाव आये हैं और उसकी हालत गंभीर है।

बताया जा रहा है कि दंपति के बीच किसी बात पर हुई बहस ने बदसूरत रूप ले लिया और पत्नी ने कथित तौर पर पीड़ित को सब्जी काटने वाले चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और महिला से गहन पूछताछ की जा रही है। वहीं, इसके अलावा एक अन्य मामला भी देखने को मिला जिसमें महिला डॉक्टर की हत्या का मामला सामने आया है।

दिल्ली की महिला चिकित्सक की जम्मू में चाकू से गोद कर हत्या

जम्मू के जानीपुर इलाके में महिला चिकित्सक की उसके सहयोगी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गंभीर रूप से घायल कर लिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात जानीपुर निवासी चिकित्सक ने खुद को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर लिया था। इससे पहने उसने साथी महिला चिकित्सक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि महिला चिकित्सक ने दिल्ली से पढ़ाई की है और वह स्थानीय निवासी है।

वह अपने दोस्त से होली पर मिलने के लिए जानीपुर गई थी। घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आरोपी चिकित्सक को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। हत्या के मामले की जांच की जा रही है। 

Web Title: Jammu and Kashmir Wife stabs husband with knife in Srinagar condition critical and Female doctor from Delhi stabbed to death in Jammu

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे