सोशल मीडिया पर 'हेट' पोस्ट के आरोप में जम्मू-कश्मीर सरकार का कर्मचारी गिरफ्तार

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 10, 2023 17:30 IST2023-03-10T17:28:10+5:302023-03-10T17:30:13+5:30

गिरफ्तार किया गया कर्मचारी अपने फेसबुक अकाउंट पर घृणास्पद पोस्ट/टिप्पणियां अपलोड करते पाया गया था और इसके परिणामस्वरूप जिले में कानून व्यवस्था की समस्या के भड़कने की पूरी आशंका थी।

Jammu and Kashmir government employee arrested for 'hate' post on social media | सोशल मीडिया पर 'हेट' पोस्ट के आरोप में जम्मू-कश्मीर सरकार का कर्मचारी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर 'हेट' पोस्ट के आरोप में जम्मू-कश्मीर सरकार का कर्मचारी गिरफ्तार

Highlightsआरोपी की पहचान बियोली डोडा निवासी अमरीक सिंह के रूप में हुई हैवह मुख्य शिक्षा अधिकारी डोडा के कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी के रूप में तैनात हैउसे फेसबुक अकाउंट पर घृणास्पद पोस्ट/टिप्पणियां अपलोड करते पाया गया था

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर 'घृणास्पद' टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने एक सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक बयान में यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान बियोली डोडा निवासी अमरीक सिंह के रूप में हुई है, जो मुख्य शिक्षा अधिकारी डोडा के कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में तैनात है।

गिरफ्तार किया गया कर्मचारी अपने फेसबुक अकाउंट पर घृणास्पद पोस्ट/टिप्पणियां अपलोड करते पाया गया था और इसके परिणामस्वरूप जिले में कानून व्यवस्था की समस्या के भड़कने की पूरी आशंका थी। मामले की संवेदनशीलता को भांपते हुए और स्थिति को कानून और व्यवस्था की समस्या में बदलने से रोकने के लिए, डोडा पुलिस कार्रवाई में जुट गई और इंस्पेक्टर अरुण प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन डोडा की एक पुलिस पार्टी, एसएचओ पुलिस स्टेशन डोडा ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया

मामले में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के बाद उन्हें कार्यकारी मजिस्ट्रेट क्लास 1 डोडा के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें निवारक हिरासत के तहत जिला जेल भद्रवाह भेज दिया गया। डोडा पुलिस, बयान में दावा किया गया, सोशल मीडिया पर हेट पोस्ट की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी गई है और चेतावनी दी है कि यदि किसी व्यक्ति को समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए नफरत फैलाने में लिप्त पाया जाता है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Jammu and Kashmir government employee arrested for 'hate' post on social media

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे