जामिया मिल्लिया इस्लामिया परिसर के गेट संख्या पांच पर रविवार रात दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोली चलाई। जामिया क्षेत्र में गोलीबारी की यह दूसरी घटना है। वहीं, शाहीन बाग व जामिया में गोलीबारी की 3 वारदात पिछले कुछ दिनों में हुई है। इससे छात्रों में दहशत है। इस क्षेत्र से गुजरने वाली गाड़ियों की जांच खुद छात्र कर रहे हैं।
जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पास कल रात गोलीबारी की घटना पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि साइट से कोई गोली के गोले नहीं मिले हैं। केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
बता दें कि जामिया समन्वय समिति ने (जेसीसी) ने यह जानकारी दी। समिति द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि हमलावर एक लाल रंग की स्कूटी पर आए थे। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। बयान में कहा गया है कि एक बदमाश ने लाल रंग की जैकेट पहन रखी थी। पुलिस ने कहा कि वह समिति के दावों की जांच कर रही है।