36 वर्षीय पति ने पत्नी से विवाहेतर संबंध होने के शक में दोस्त को चाकू मारकर हत्या की, खून से लथपथ शव वहीं छोड़ भागा

By भाषा | Updated: October 25, 2022 16:10 IST2022-10-25T16:08:46+5:302022-10-25T16:10:42+5:30

महाराष्ट्रः पीड़ित राजेंद्र भोरे (40) सुबह की सैर के लिए अपने घर से निकला था, तभी उसके दोस्त और पड़ोसी पाराजी दिवाते ने कथित तौर पर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी और खून से लथपथ शव वहीं छोड़ दिया।

Jalna 36-year old husband stabbed friend death suspicion extramarital affair his wife left body covered blood and ran away | 36 वर्षीय पति ने पत्नी से विवाहेतर संबंध होने के शक में दोस्त को चाकू मारकर हत्या की, खून से लथपथ शव वहीं छोड़ भागा

खून से सने कपड़े व हत्या में इस्तेमाल हथियार को जब्त कर लिया गया, जिसे उसने छिपा दिया था।

Highlightsपुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना होल्कर नगर इलाके में हुई।खून से सने कपड़े व हत्या में इस्तेमाल हथियार को जब्त कर लिया गया, जिसे उसने छिपा दिया था।

जालनाः महाराष्ट्र के जालना जिले के अंबाद शहर में सोमवार को 36 वर्षीय एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ विवाहेतर संबंध होने के संदेह में अपने दोस्त की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना तड़के शहर के होल्कर नगर इलाके में हुई।

उन्होंने कहा कि पीड़ित राजेंद्र भोरे (40) सुबह की सैर के लिए अपने घर से निकला था, तभी उसके दोस्त और पड़ोसी पाराजी दिवाते ने कथित तौर पर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी और खून से लथपथ शव वहीं छोड़ दिया।

अधिकारी ने कहा कि बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और खून से सने कपड़े व हत्या में इस्तेमाल हथियार को जब्त कर लिया गया, जिसे उसने छिपा दिया था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी को शक था कि पीड़ित का उसकी पत्नी से विवाहेतर संबंध है और वह उसकी नपुंसकता के बारे में अफवाह फैला रहा था।

चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ बलात्कार: पुलिस को दो और आरोपियों की तलाश

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में 26 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ सामूहिक बलात्कार के दो और आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। चाईबासा में पुराने हवाई अड्डे के पास 20 अक्टूबर को युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के सिलसिले में रविवार को दो नाबालिगों सहित सात लोगों को पकड़ा गया था।

घटना के वक्त युवती अपने पुरुष मित्र के साथ वहां गई थी। मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के प्रमुख उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) दिलीप खाल्को ने सोमवार को पीटीआई-भाषा से कहा कि दो अन्य व्यक्ति फरार हैं और वे पीड़िता और उसके पुरुष मित्र की पिटाई करने में शामिल थे लेकिन उन्होंने बलात्कार नहीं किया।

उन्होंने कहा, “ हमने बलात्कार के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।” खाल्को ने कहा कि पुलिस लगातार दबिश दे रही है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में पुलिस अधिकारी ने कहा कि नामी आईटी कंपनी में काम करने वाली युवती के साथ बलात्कार करने के आरोप में दो नाबालिगों को भी पकड़ा गया है।

युवती का बटुआ, गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से बरामद कर लिया गया है जिसमें पीड़िता का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड और 4500 रुपये नकद थे। आरोपियों के पास से पीड़िता का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। पीड़िता के साथ बलात्कार के बाद आरोपी उन्हें वहां छोड़कर फरार हो गए थे और पुलिस कर्मी उसे अस्पताल ले गए। 

Web Title: Jalna 36-year old husband stabbed friend death suspicion extramarital affair his wife left body covered blood and ran away

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे