रात को 2 बजे निर्वस्त्र कर 28 छात्रों का किया गया सामूहिक रैगिंग, जानें पूरा मामला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 14, 2019 10:09 AM2019-10-14T10:09:39+5:302019-10-14T10:12:38+5:30

घटना जलगांव की इकरा यूनानी महाविद्यालय की है. मुदस्सर द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार रैगिंग के दौरान कुछ विद्यार्थियों को निर्वस्त्र कर दिया गया था.

Jalgaon college 20 students Ragging stripped bare | रात को 2 बजे निर्वस्त्र कर 28 छात्रों का किया गया सामूहिक रैगिंग, जानें पूरा मामला

रात को 2 बजे निर्वस्त्र कर 28 छात्रों का किया गया सामूहिक रैगिंग, जानें पूरा मामला

Highlightsरैगिंग के वक्त सिनेमा के पात्र, प्रेमी-प्रेमिका की तरह एक्टिंग करने के लिए कहा गया था। रात लगभग 2 बजकर 15 मिनट से रैगिंग शुरू किया गया।

लोस सेवा जलगांव के इकरा यूनानी महाविद्यालय में सीनियर विद्यार्थियों द्वारा 28 जूनियर विद्यार्थियों को निर्वस्त्र कर सामूहिक रैगिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. महाविद्यालय द्वारा इस मामले को लेकर तीन विद्यार्थियों को निष्कासित कर दिया गया है. इस संदर्भ में एमआईडीसी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. परभणी निवासी मुदस्सर मुख्तार इनामदार (19) नामक विद्यार्थी की पहल पर इस मामला सामने आया.

मुदस्सर को शुक्रवार को अभिभावकों ने वसतिगृह में दाखिल कराया था. शनिवार को उसकी बैच का पहला ही दिन था. रात में सभी विद्यार्थी महाविद्यालय परिसर में स्थित वसतिगृह में अपने-अपने कमरे में थे. रात लगभग 2 बजकर 15 मिनट से 20 सीनियर विद्यार्थियों ने नया एडमिशन लेने वाले 28 विद्यार्थियों को वसतिगृह के एक हॉल में जमा किया और वहां रैगिंग की. मुदस्सर द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार रैगिंग के दौरान कुछ विद्यार्थियों को निर्वस्त्र कर दिया गया.

उसके बाद सिनेमा के पात्र, प्रेमी-प्रेमिका की तरह एक्टिंग करने के लिए कहा गया. उसके बाद गाली-गलौज करते हुए एक-एक विद्यार्थी की पहचान-परेड कराई गई. मुदस्सर ने इसका विरोध किया तो तीन-चार लोगों ने उससे मारपीट की और मोबाइल छीनकर कचरापेटी में डाल दिया. जेब से 18 हजार रुपए भी निकाल लिए. पश्चात फूंक मारकर ट्यूबलाइट बंद करने के लिए कहा, अन्यथा ट्यूबलाइट उसके शरीर पर फोड़ने की धमकी दी. उसके बाद मुदस्सर किसी तरह वहां से भाग निकला.

उसने सुरक्षा रक्षक की मदद से फोनकर घरवालों को इसकी जानकारी दी. अभिभावकों द्वारा घटना के बारे में पूछताछ करने पर प्राचार्य डॉ. शोएब शेख ने घटना की जांच की और दोषी तीन विद्यार्थियों को तत्काल निष्कासित कर दिया. राष्ट्रीय एंटी रैगिंंग समिति से शिकायत मुदस्सर ने तड़के दिल्ली स्थित एंटी रैगिंग समिति से मेल द्वारा शिकायत की. प्राचार्य डॉ. शेख ने सभी 28 विद्यार्थियों के बयान दर्ज किए.

मुदस्सर के पिता परभणी में होमगार्ड समादेशक के रूप में कार्यरत हैं. -कोट महाविद्यालय में रैगिंंग जैसा मामला होना गलत बात है. संबंधित विद्यार्थियों ने पुलिस व एंटी रैगिंग समिति से शिकायत की है. प्राचार्य ने विद्यार्थियों का बयान दर्ज कर लिया है। 

Web Title: Jalgaon college 20 students Ragging stripped bare

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे