जयपुरः पति मस्तान चीता को शराब पिलाकर गला रेता, पत्नी जनता और प्रेमी बशीर खान अरेस्ट, ऐसे रचा चक्रव्यूह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 10, 2025 17:49 IST2025-04-10T17:47:26+5:302025-04-10T17:49:00+5:30

Jaipur: जनता और बशीर खान एक साल से एक दूसरे के संपर्क में थे तथा कुछ समय पहले वह उसके साथ भाग गई थी।

Jaipur Husband Mastan Cheeta given alcohol throat slit wife Janta lover Bashir Khan arrested how planned conspiracy rajasthan police | जयपुरः पति मस्तान चीता को शराब पिलाकर गला रेता, पत्नी जनता और प्रेमी बशीर खान अरेस्ट, ऐसे रचा चक्रव्यूह

सांकेतिक फोटो

Highlightsपरिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।मस्तान को खत्म करने की साजिश रची।नशे में धुत होने पर चाकू से गला रेत दिया।

Jaipur:राजस्थान के अजमेर जिले में एक युवक की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी एवं एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि आरोपी युवक इस महिला का कथित प्रेमी है। अजमेर की जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि मंगलवार को नसीराबाद के पास मस्तान चीता का शव मिला तथा जांच के बाद उसकी पत्नी जनता (29) और बशीर खान (29) को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि जनता और बशीर खान एक साल से एक दूसरे के संपर्क में थे तथा कुछ समय पहले वह उसके साथ भाग गई थी।

जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने उन्हें (जनता एवं बशीर को) ढूंढ निकाला था और जनता फिर से अपने पति बशीर के साथ रहने लगी। उन्होंने बताया, “ (इसी बीच) महिला ने अपने प्रेमी बशीर के साथ मिलकर मस्तान को खत्म करने की साजिश रची।

मस्तान को कुछ पैसों की जरूरत थी और पैसे उधार देने के बहाने बशीर ने उसे सोमवार शाम नसीराबाद रोड के पास बुलाया। जब दोनों मिले तो उन्होंने साथ में शराब पी। साजिश के मुताबिक बशीर ने कम शराब पी और मस्तान को ज्यादा शराब पिलाई।” पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मस्तान के नशे में धुत होने पर बशीर ने चाकू से उसका गला रेत दिया।

लेकिन अधिक नशे में होने के कारण वह (मस्तान) अपना बचाव नहीं कर सका । उन्होंने बताया कि जनता और बशीर की संलिप्तता की ओर इशारा करने वाले सबूत मिलने के बाद पुलिस ने उन दोनों को हिरासत लिया और पूछताछ की। राणा ने बताया, ‘‘महिला हत्या की साजिश रचने में शामिल थी। मामले की जांच की जा रही है। किसी अन्य व्यक्ति के शामिल पाए जाने पर उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।’’ 

Web Title: Jaipur Husband Mastan Cheeta given alcohol throat slit wife Janta lover Bashir Khan arrested how planned conspiracy rajasthan police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे