जहांगीरपुरी हिंसा: बिना अनुमति के निकाली गई थी शोभायात्रा, विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता गिरफ्तार

By रुस्तम राणा | Updated: April 18, 2022 18:24 IST2022-04-18T18:10:43+5:302022-04-18T18:24:43+5:30

दिल्ली पुलिस की अधिकारी उषा रंगनानी ने बताया कि 17 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल दिल्ली प्रांत के आयोजकों के खिलाफ बिना अनुमति के जुलूस निकालने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।

Jahangirpuri Violence no permission for procession accused Vishwa Hindu Parishad worker arrested | जहांगीरपुरी हिंसा: बिना अनुमति के निकाली गई थी शोभायात्रा, विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता गिरफ्तार

जहांगीरपुरी हिंसा: बिना अनुमति के निकाली गई थी शोभायात्रा, विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता गिरफ्तार

Highlightsशोभा यात्रा के लिए नहीं ली गई थी अनुमति, VHP और बजरंग दल के खिलाफ FIR दर्जविश्व हिंदू परिषद के जिला सेवा प्रमुख को मामले में किया गया है गिरफ्तार

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया है कि शोभा यात्रा के लिए आयोजकों ने कोई अनुमति नहीं ली थी, जिसके कारण विश्व हिंदू परिषद और बजरदल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही दिल्ली पुलिस ने हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस की अधिकारी उषा रंगनानी ने बताया कि 17 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल दिल्ली प्रांत के आयोजकों के खिलाफ बिना अनुमति के जुलूस निकालने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी प्रेम शर्मा जो कि विश्व हिंदू परिषद के जिला सेवा प्रमुख हैं को गिरफ्तार किया गया है। 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रेम शर्मा ने बिना पुलिस की इजाजत के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली थी, इसलिए पुलिस ने एक्शन लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 

जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार शाम शोभायात्रा पर पथराव के बाद भड़की हिंसा मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अंसार समेत 24 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके अलावा 2 नाबालिग भी पकड़े गए हैं। इलाके में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारी मात्रा में सीआरपीएफ एवं आरएएफ की पांच अतिरिक्त कंपनियां तैनात कर दी हैं।

Web Title: Jahangirpuri Violence no permission for procession accused Vishwa Hindu Parishad worker arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे