आठ लोगों से शादी कर भाग गई थी लुटेरी दुल्हन, घर से गहने और नकदी लेकर हो जाती फरार, 28 वर्षीय महिला ठग गिरोह के चार सदस्यों के साथ अरेस्ट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 3, 2022 20:09 IST2022-02-03T20:08:21+5:302022-02-03T20:09:08+5:30
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों की पहचान अर्चना बर्मन उर्फ अर्चना राजपूत (40), भागचंद कोरी (22) और अमर सिंह (50) के रूप में हुई है।

अर्चना ने उर्मिला व अन्य को अपने रिश्तेदार के तौर पर पेश किया था और पटेल ने शादी के दौरान अमर सिंह को गहने, कपड़े और नकद राशि भेंट की थी।
जबलपुरः मध्य प्रदेश में जबलपुर पुलिस ने पुरुषों से शादी करने के बाद नकदी व गहने लेकर भाग जाने वाली 28 वर्षीय महिला सहित कथित ठग गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, उर्मिला अहिरवार उर्फ रेणु राजपूत पर इस तरह अब तक कम से कम आठ लोगों को ठगने का शक है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों की पहचान अर्चना बर्मन उर्फ अर्चना राजपूत (40), भागचंद कोरी (22) और अमर सिंह (50) के रूप में हुई है। ओमती थाने के प्रभारी निरीक्षक एस एस बघेल ने बताया कि ठग गिरोह का ताजा पीड़ित पड़ोस के सिवनी जिले का निवासी दशरथ पटेल (41) है। उन्होंने बताया कि उर्मिला ने इससे पहले सात अन्य लोगों को धोखा देने की बात कबूल की है।
उन्होंने कहा, “वह एक व्यक्ति से शादी कर कुछ दिनों बाद उसके घर से गहने और नकदी लेकर भाग जाती थी। इस तरह उसने राजस्थान के जयपुर, कोटा, धौलपुर और मध्य प्रदेश के सागर एवं दमोह में पुरुषों को धोखा दिया है।” बघेल ने बताया कि सिवनी के पटेल का विवाह उर्मिला के साथ अर्चना, अमर सिंह और अन्य के माध्यम से तय हुआ था।
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, “अर्चना ने उर्मिला व अन्य को अपने रिश्तेदार के तौर पर पेश किया था और पटेल ने शादी के दौरान अमर सिंह को गहने, कपड़े और नकद राशि भेंट की थी। अमर सिंह व अन्य साथियों ने विवाह के दौरान दुल्हन का रिश्तेदार होने का नाटक किया।”
अधिकारी ने पटेल की शिकायत के हवाले से बताया,“मंगलवार को जबलपुर में विवाह के बाद दंपति कार से अपने गांव रवाना हुए तो रास्ते में उर्मिला एक स्थान पर अस्वस्थ होने की बात कहकर कार से उतर गई। तभी गिरोह का सदस्य कोरी मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंचा और उर्मिला, पटेल के दिए नकदी और गहने लेकर कोरी के साथ भाग गई।”