एयर इंडिया क्रू से बदसलूकी करने वाली आयरिश महिला वकील मिली मृत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 5, 2019 07:57 AM2019-07-05T07:57:05+5:302019-07-05T07:57:05+5:30

विमान में हुई घटना के बाद अदालत में सुनवाई के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि महिला वकील पहले से काफी नशे में थी, इसके बाद भी शराब मांग रही थी.

Irish woman lawyer mistreating Air India crew found dead | एयर इंडिया क्रू से बदसलूकी करने वाली आयरिश महिला वकील मिली मृत

एयर इंडिया क्रू से बदसलूकी करने वाली आयरिश महिला वकील मिली मृत

मुंबई से लंदन की उड़ान में एयर इंडिया के चालक दल के सदस्यों से बदसलूकी करने वाली एक आयरिश अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार वकील ब्रिटेन में मृत पाई गई. चालक दल से दुर्व्यवहार में सिमोन बर्न्स को अदालत ने छह माह की जेल की सजा सुनाई थी.

समझा जाता है कि उसने जेल से रिहा होने के बाद आत्महत्या कर ली. सिमोन (50) को ब्रोंजफील्ड महिला जेल से लाइसेंस या पेरौल पर 20 मई को रिहा किया गया था और वह इंग्लैंड के दक्षिण पूर्व में स्थित ईस्ट सुसेक्स इलाके में मृत पाई गई. सुसेक्स पुलिस उसकी मौत संदिग्ध नहीं मान रही है और उसके निकट परिजन को उसकी सूचना दे दी गई है.

सिमोन की मौत के बाद उसके दोस्तों ने इस बात का खुलासा किया कि विमान में हुई घटना का उस पर गंभीर प्रभाव पड़ा था. उल्लेखनीय है कि विमान में हुई घटना के बाद अदालत में सुनवाई के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि महिला वकील पहले से काफी नशे में थी, इसके बाद भी शराब मांग रही थी. शराब नहीं देने पर उसने न केवल नस्ली टिप्पणी की, बल्कि चालक दल के एक सदस्य के चेहरे पर थूक भी दिया था.

Web Title: Irish woman lawyer mistreating Air India crew found dead

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे