Indore: पापा मुझे बचा तो, मेरा अपहरण हो गया?, कर्ज चुकाने के लिए 100000 रुपये की फिरौती, पुलिस ने बेटे और 2 दोस्त को ऐसे दबोचा, आईपीएल सट्टेबाजी में शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 26, 2025 18:32 IST2025-03-26T18:29:04+5:302025-03-26T18:32:22+5:30

Indore: सतीश ने अपने दोस्तों के जरिये पिता श्रीराम गुप्ता को मंगलवार को फोन कराया कि उसे अगवा कर लिया गया है।

Indore Papa, please save me kidnapped Rs 100,000 ransom demanded pay off debt this is how police caught son and 2 friends | Indore: पापा मुझे बचा तो, मेरा अपहरण हो गया?, कर्ज चुकाने के लिए 100000 रुपये की फिरौती, पुलिस ने बेटे और 2 दोस्त को ऐसे दबोचा, आईपीएल सट्टेबाजी में शामिल

सांकेतिक फोटो

Highlights सकुशल रिहाई के बदले एक लाख रुपये की फिरौती चुकानी होगी। सतीश पर अपने महंगे शौकों के कारण काफी कर्ज हो गया है।कर्ज उतारने के लिए अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी।

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में कर्ज चुकाने के लिए खुद के अपहरण की झूठी कहानी गढ़कर अपने पिता से एक लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को 24 वर्षीय एक युवक और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) देवेंद्र सिंह धुर्वे ने संवाददाताओं को बताया कि भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले सतीश गुप्ता और उसके दो दोस्तों-आरुष अरोड़ा और तेजवीर सिंह संधू को गिरफ्तार किया गया है। धुर्वे के मुताबिक, सतीश ने अपने दोस्तों के जरिये पिता श्रीराम गुप्ता को मंगलवार को फोन कराया कि उसे अगवा कर लिया गया है।

उसकी सकुशल रिहाई के बदले उन्हें एक लाख रुपये की फिरौती चुकानी होगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मिले सुरागों के आधार पर सतीश के दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो खुलासा हुआ कि खुद सतीश ने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी थी। धुर्वे के अनुसार, "सतीश पर अपने महंगे शौकों के कारण काफी कर्ज हो गया है।

उसका कहना है कि उसने कर्ज उतारने के लिए अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी। उसके बारे में पता चला है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सट्टेबाजी में भी शामिल रहा है।" उन्होंने कहा कि फर्जी अपहरण कांड की विस्तृत जांच की जा रही है।

Web Title: Indore Papa, please save me kidnapped Rs 100,000 ransom demanded pay off debt this is how police caught son and 2 friends

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे