20 मार्च की रात किराये के घर में दोस्त भावना सिंह के साथ शराब पार्टी?, गाना बजाने पर विवाद, 24 वर्षीय भावना के सिर में मारी गोली, आरोपियों के घर से 28 मोबाइल, 50 से ज्यादा एटीएम 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 27, 2025 16:16 IST2025-03-27T16:15:10+5:302025-03-27T16:16:04+5:30

हत्या की वारदात के बाद फरार तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10,000-10,000 रुपये का इनाम घोषित था।

Indore Liquor party friend Bhavna Singh rented house night March 20 playing music 24-year-old Bhavna shot head 28 mobiles 50 ATMs recovered 3 accused | 20 मार्च की रात किराये के घर में दोस्त भावना सिंह के साथ शराब पार्टी?, गाना बजाने पर विवाद, 24 वर्षीय भावना के सिर में मारी गोली, आरोपियों के घर से 28 मोबाइल, 50 से ज्यादा एटीएम 

file photo

Highlightsकिराये के घर में अपनी दोस्त भावना सिंह (24) के साथ शराब पार्टी कर रहे थे। विवाद के दौरान गुस्से में आकर मुकुल यादव ने भावना सिंह के सिर में गोली मार दी।अस्पताल में छोड़कर भाग गए जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई थी।

इंदौरः इंदौर में शराब पार्टी के दौरान 24 वर्षीय युवती की हत्या की हफ्ते भर पुरानी वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिनय विश्वकर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली और ग्वालियर के बीच एक बाईपास मार्ग पर पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुकुल यादव, उसके भाई आशु यादव और उनकी दोस्त स्वस्ति राय के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि हत्या की वारदात के बाद फरार तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10,000-10,000 रुपये का इनाम घोषित था।

डीसीपी ने बताया,‘‘पूछताछ में पता चला कि तीनों आरोपी 20 मार्च की रात किराये के घर में अपनी दोस्त भावना सिंह (24) के साथ शराब पार्टी कर रहे थे। पार्टी में गाना बजाने को लेकर हुए विवाद के दौरान गुस्से में आकर मुकुल यादव ने भावना सिंह के सिर में गोली मार दी।" विश्वकर्मा ने बताया कि इस वारदात के बाद आरोपी भावना को एक निजी अस्पताल में छोड़कर भाग गए जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई थी। डीसीपी ने बताया,‘‘भावना मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली थीं और वह मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए इंदौर आई थीं।"

विश्वकर्मा ने बताया कि इंदौर से फरार होने के बाद तीनों आरोपी कुछ दिन हिमाचल प्रदेश के कसौल में छिपे थे और उन्होंने नेपाल भागने की योजना भी बनाई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्तौल और कारतूसों से भरी दो मैगजीन बरामद की हैं।

डीसीपी के मुताबिक, पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि मुकुल यादव और आशु यादव अपने कुछ साथियों के संग ऑनलाइन सट्टेबाजी का काम करते थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों के घर से 28 मोबाइल फोन, 50 से ज्यादा एटीएम कार्ड और कुछ लैपटॉप मिले हैं।

डीसीपी ने बताया,‘‘आरोपियों के ठिकाने से 60 से ज्यादा बैंक खातों की पासबुक भी मिली हैं। इन बैंक खातों में लाखों रुपये की धनराशि जमा है जिसके लेन-देन पर रोक लगवाई गई है।’’ उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर आरोपियों के खिलाफ अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसकी विस्तृत जांच के लिए विशेष दल बनाया जा रहा है।

Web Title: Indore Liquor party friend Bhavna Singh rented house night March 20 playing music 24-year-old Bhavna shot head 28 mobiles 50 ATMs recovered 3 accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे