इंदौर-अहमदाबादः वाहन को क्षतिग्रस्त कर 35000 रुपये नकद और आभूषण लूटे, चाकू-हथियारों से लैस 6 बदमाशों ने गुजराती तीर्थयात्री से...
By मुकेश मिश्रा | Updated: May 21, 2025 17:17 IST2025-05-21T17:16:41+5:302025-05-21T17:17:39+5:30
गुजरात के जुनागढ़ जिले के केशोद गांव निवासी मुकेश अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ टवेरा वाहन से धार्मिक यात्रा पर थे।

सांकेतिक फोटो
इंदौरः धार जिले के राजगढ़ क्षेत्र में इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि में माछलिया घाट पर ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे गुजरात के एक परिवार को हथियारबंद लुटेरों ने अपना निशाना बनाया। चाकू और अन्य हथियारों से लैस छह बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से वाहन को क्षतिग्रस्त कर परिवार से 35 हजार रुपये नकद और कीमती आभूषण लूट लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुजरात के जुनागढ़ जिले के केशोद गांव निवासी मुकेश अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ टवेरा वाहन से धार्मिक यात्रा पर थे।
रात लगभग 1:30 बजे माछलिया घाट के पहले पुल पर पहुंचते ही उनकी गाड़ी सड़क पर जानबूझकर रखे गए पत्थरों से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का इंजन चेंबर फट गया और सड़क पर पूरा ऑयल फैल गया, जिससे वाहन चलना असंभव हो गया। जैसे ही यात्री अपने वाहन की जांच करने के लिए उतरे, घात लगाए बैठे बदमाशों ने हमला बोल दिया।
अंधेरे का फायदा उठाते हुए लुटेरों ने धर्मिष्ठा के गले से सोने की चेन, कान की बालियां और अंगूठी छीन ली। इसके साथ ही उसके पर्स से 35,000 रुपये की नकदी भी लूट ली। बदमाशों ने रमाबेन के हाथ के सोने के दो कंगन, कान की बालियां, पांच यात्रा बैग और मुकेश का मोबाइल फोन भी छीन लिया।
महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और चोटें
वारदात के दौरान लुटेरों ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया और उनके आभूषण बेरहमी से छीने। रमाबेन के कान की बालियां जबरन खींचने से उनके कान से खून बहने लगा, जबकि धर्मिष्ठा को गले की चेन खींचने से गंभीर खरोंचें आईं। परिवार के अन्य सदस्य, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल थे, इस घटना से भयभीत हो गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही सरदारपुर के एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार और राजगढ़ थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। पीड़ित परिवार को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और उनके बयान दर्ज किए गए। थाना प्रभारी चौहान ने बताया, "हमने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध धारा 392, 394 और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और नाकाबंदी कर संदिग्धों की तलाशी ली जा रही है।" पिछले छह महीनों में इसक्षेत्र में लूट और डकैती की कम से कम पांच बड़ी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। स्थानीय व्यापारियों और यात्रियों ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
धार पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और रात्रि चौकियां स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे रात्रि यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतें और संभव हो तो मुख्य मार्गों पर ही रुकें। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।