इंदौरः डेढ़ साल पहले लव मैरिज, 18 माह में ही झगड़ा, ड्यूटी पर 28 वर्षीय सिपाही अनुराग ने खुद को उड़ाया

By मुकेश मिश्रा | Updated: July 4, 2025 12:26 IST2025-07-04T12:23:41+5:302025-07-04T12:26:08+5:30

Indore: शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि अनुराग और उसकी पत्नी रानू के बीच विवाद चल रहा था। अनुराग की डेढ़ साल पहले लव मैरिज हुई थी।

Indore 28-year-old constable Anurag blew himself up while duty dispute his wife Ranu madhya pradesh police | इंदौरः डेढ़ साल पहले लव मैरिज, 18 माह में ही झगड़ा, ड्यूटी पर 28 वर्षीय सिपाही अनुराग ने खुद को उड़ाया

28 वर्षीय सिपाही अनुराग

Highlightsशव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।साथी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तो अनुराग मृत पाया गया। द्वारकापुरी थाने से पहले वह सराफा थाने में तैनात था।

Indore: शुक्रवार अलसुबह इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में ड्यूटी पर तैनात 28 वर्षीय सिपाही अनुराग ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सुबह करीब 5 बजे दिग्विजय मल्टी में हुई। अनुराग, अलीराजपुर के भागोर का निवासी था और कुछ समय पहले तक सराफा थाने में तैनात था। घटना के समय अनुराग के साथ सिपाही मोहित भी मौजूद था। ड्यूटी के दौरान अनुराग को कॉल किया गया था, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। जब साथी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तो अनुराग मृत पाया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि अनुराग और उसकी पत्नी रानू के बीच विवाद चल रहा था। अनुराग की डेढ़ साल पहले लव मैरिज हुई थी। उसकी पत्नी रानू धार के माड़व की रहने वाली है और पिछले सात दिन से मायके में ही है। पुलिस इस पहलू की भी गहनता से जांच कर रही है।

परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, अनुराग के पिता वेटरिनरी डिपार्टमेंट से रिटायर्ड हैं। अनुराग का बड़ा भाई अविनाश और छोटा भाई देवेंद्र है। वह मंझला था। उसकी बुआ के बेटे राजेंद्र ने बताया कि अनुराग को पुलिस विभाग में 10 साल का अनुभव था। द्वारकापुरी थाने से पहले वह सराफा थाने में तैनात था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने कहा, “मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मृतक के परिवार और ड्यूटी पर मौजूद साथी पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य जांच के बाद आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट होगी।”

Web Title: Indore 28-year-old constable Anurag blew himself up while duty dispute his wife Ranu madhya pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे