साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन तक 1 विकेट खोकर 11 रन बना लिए हैं। फिलहाल एडेन मार्करम और थायनस डी ब्रायन क्रीज पर मौजूद हैं। साउथ अफ्रीका को यहां से जीत के लिए 384 रन की दरकार है।
भारतीय टीम ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 323 रन पर घोषित कर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 395 रन का लक्ष्य दिया। भारत ने पहली पारी सात विकेट पर 502 रन पर घोषित कर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 431 रन पर समाप्त की थी।
टेस्ट ओपनर के रूप में पदार्पण पर दो शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने रोहित: रोहित शर्मा दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गये जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में पदार्पण पर मैच की दोनों पारियों में शतक लगाये। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।
इस 32 वर्षीय बल्लेबाज ने अपना 13वां छक्का लगाते ही किसी एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने का नया रिकॉर्ड भी बनाया। इससे पहले का रिकार्ड पाकिस्तान के वसीम अकरम के नाम पर था जिन्होंने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 12 छक्के लगाये थे।