इनकम टैक्स ने आभूषण कंपनी के 130 ठिकानों पर मारा छापा, भारी मात्रा में कैश बरामद
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 10, 2018 16:08 IST2018-01-10T16:03:12+5:302018-01-10T16:08:16+5:30
इनकम टैक्स ने इन कंपनियों के ठिकानों से बरामद नगदी और ज्वैलरी को जब्त कर लिया है।

Income Tax
आयकर विभाग (आईटी) ने कथित रूप से टैक्स चोरी के आरोप में दक्षिण भारत के दो फेमस ज्वैलरी के 130 दुकानों पर छापा मारा है। आयकर विभाग ने यह कार्रवाई केरल की ज्वैलरी कंपनी जोयालुक्कास और उससे जुड़ी एक अन्य कंपनी के खिलाफ की है। आईटी विभाग ने 130 दुकानें जहां छापेमारी की, वह चेन्नई, हैदराबाद, त्रिशूर और केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में फैले हुए थे।
आईटी विभाग के मुताबिक यह एक्शन नोटबंदी के बाद दोनों कंपनी पर कथित कर चोरी के आरोपों की जांच करने के लिए किया गया। छापेमारी के दौरान भारी नकदी जमा करने और सोने, चांदी तथा हीरे की बिक्री के आंकडों का पता लगाया। छापमेरी की टीम में 100 से अधिक आयकर अधिकारी और कई पुलिस टीम शामिल थे।
आईटी की टीम ने सभी 130 दुकानों को सीज कर दिया है। इसके साथ ही यहां से सारे नगदी और ज्वैलरी को जब्त कर लिया है। आईटी टीम की चेन्नई शाखा इस देशव्यापी कार्वाई का समन्वय कर रही है। वहीं दिल्ली में भी 5 जनवरी को इनकम टैक्स विभाग ने गैरकानूनी तरीके से चलाए जा रहे निजी तिजौरियों, लॉकरों से 41 करोड़ रुपये के सोने, चांदी के आभूषण और नकदी जब्त की है। विभाग ने गैरकानूनी तरीके से चलाई जा रही लॉकर सेवा के खिलाफ अपने अभियान के तहत यह जब्ती की है।
बता दें कि सरकार ने 'छुपे' और 'फरार' इनकम टैक्स डिफॉल्टरों को समन जारी करने और उनके खिलाफ बकाये की वसूली की कार्रवाई के लिए बैंकों, बीमा कंपनियों और नगर निगमों के डेटाबेस से उनके पते हासिल करने का अधिकार दिया है। इसके साथ ही मोदी सरकार ने इसके लिए एक स्पेशल टीम भी बनाई है, जो टैक्स चोरी करने वालों नजर रखती है।