मेट्रो की येलो लाइन पर घटना, घिटोरनी स्टेशन एक व्यक्ति कूदा, मौत, ट्रेन सेवा विलंब

By भाषा | Updated: January 3, 2020 17:59 IST2020-01-03T15:01:37+5:302020-01-03T17:59:49+5:30

येलो लाइन दिल्ली में समयपुर बादली और गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर स्टेशनों को जोड़ती है। पुलिस ने व्यक्ति की पहचान कर ली है, हालांकि अभी उसकी उम्र और अन्य जानकारियों की प्रतीक्षा है। दिल्ली मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि येलो लाइन के मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली।

Incident on Metro's Yellow Line, Ghitorni station one person jumped, death, train service delay | मेट्रो की येलो लाइन पर घटना, घिटोरनी स्टेशन एक व्यक्ति कूदा, मौत, ट्रेन सेवा विलंब

अन्य सभी लाइनों पर ट्रेन सेवा सामान्य है।

Highlightsअधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना से कुछ समय के लिए सेवा में विलंब हुआ। दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट किया, ‘‘ सुल्तानपुर और हुडा सिटी सेंटर के बीच ट्रेन सेवा में विलंब हुआ, क्योंकि घिटोरनी में एक यात्री पटरी पर आ गया था।

दिल्लीमेट्रो की येलो लाइन के घिटोरनी स्टेशन पर 42 वर्षीय एक व्यक्ति ने चलती ट्रेन के आगे कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की वजह से कुछ समय के लिए सेवा में विलंब हुआ।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। येलो लाइन दिल्ली में समयपुर बादली और गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर स्टेशनों को जोड़ती है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान साकेत निवासी नितिन चंडोक के रूप में हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस को शुक्रवार सुबह 11.55 बजे घटना की जानकारी मिली। मृतक एक निजी संस्थान में काम करता था।

आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है और उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।’’ दिल्ली मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि येलो लाइन के मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली।

अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना से कुछ समय के लिए सेवा में विलंब हुआ। दिल्ली मेट्रो ने घटना के तुरंत बाद ट्वीट किया, ‘‘ सुल्तानपुर और हुडा सिटी सेंटर के बीच ट्रेन सेवा में विलंब हुआ, क्योंकि घिटोरनी में एक यात्री पटरी पर आ गया था। अन्य सभी लाइनों पर ट्रेन सेवा सामान्य है।’’

अधिकारी ने बताया कि घटना के 10-15 मिनट बाद सामान्य सेवा बहाल हो गई। पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में, गले के कैंसर से पीड़ित 55 वर्षीय एक व्यक्ति ने दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर झिलमिल मेट्रो स्टेशन पर एक ट्रेन के सामने कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

हालांकि, चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिया और ट्रेन उसके पहले रुक गई। पुलिस ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 11.20 बजे घटना की जानकारी मिली। शख्स की पहचान किशन लाल के रूप में हुई है, जो नंद नगरी का निवासी है।

Web Title: Incident on Metro's Yellow Line, Ghitorni station one person jumped, death, train service delay

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे