यूपी में मोटरसाइकिल की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने जाम की सड़क

By भाषा | Published: June 6, 2020 01:45 PM2020-06-06T13:45:55+5:302020-06-06T13:45:55+5:30

यूपी के बांदा जिले में मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से सब्जी विक्रेता की मौत हो गयी। गुस्साए ग्रमीणों ने जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दी। ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल चालक रिक्कू निषाद को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

in UP road accident motorcycle Collision with vegetable seller death | यूपी में मोटरसाइकिल की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने जाम की सड़क

अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद जाम खुल सका और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा सका। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबांदा जिले में एक मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से सब्जी विक्रेता की मौत हो गयी।ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल चालक रिक्कू निषाद को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

बांदा: जिले में तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा घाट चौराहे पर शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से सब्जी विक्रेता की मौत हो गयी। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। तिंदवारी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि "बांदा-टांडा राजमार्ग में बेंदा घाट चौराहे के पास शुक्रवार दोपहर बाद फतेहपुर की तरफ से तेज रफ्तार आ रही मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से सब्जी विक्रेता बृजमोहन (55) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल चालक रिक्कू निषाद को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और गति अवरोधक बनाये जाने की मांग को लेकर काफी देर तक सड़क जाम किये रहे। उन्होंने बताया कि बड़े अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद जाम खुल सका और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा सका।

एसएचओ ने बताया कि मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया गया है और उसके चालक रिक्कू के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है। 

Web Title: in UP road accident motorcycle Collision with vegetable seller death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे